जयपुर30अगस्त24*एम.जी.पी.एस में ‘एक्सप्रेशन’ 2024 का समापन।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक
जयपुर, प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ‘माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल’ विद्याधर नगर में ‘एक्सप्रेशन’ के अंतर्गत दिनाँक 28 अगस्त से 30 अगस्त, 2024 तक अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं तथा वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ बालमुकुंदाचार्य जी, विधायक, हवा महल द्वारा किया गया था। समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री गोपाल शर्मा जी विधायक, सिविल लाइंस, विशिष्ट अतिथि श्री चेतन स्वरूप भंसाली, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विजिलेंस, जेवीवीएनएल, जयपुर डिस्कॉम तथा विशेष अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री घनश्याम दास चितलांगिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई थी। इस अवसर पर ई सी एम एस चेयरमैन श्री केदारमल भाला, वाइस चेयरमैन श्री बजरंगलाल बाहेती, विद्यालय मानद् सचिव श्री घनश्याम कचौलिया, प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता वशिष्ठ तथा समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री गोपाल शर्मा, विधायक, सिविल लाइंस ने सभागार में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे ज्ञात है कि यह एक ऐसा विद्यालय है जो केवल जयपुर शहर के ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के अग्रणी विद्यालयों में से एक है तथा पूर्ण रूप से बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को समर्पित है। इस विद्यालय की बालिकाएँ शैक्षणिक तथा सहशैक्षणिक क्षेत्र में सफलता की बुलंदियों को छू रही हैं, इन उपलब्धियों के लिए उन्होंने माहेश्वरी समाज, विद्यालय प्राचार्या महोदया तथा शिक्षक गणों को बधाई दी।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को साहित्य दिवस, विज्ञान दिवस तथा वाणिज्य दिवस के रूप में मनाया गया। विभिन्न विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा और योग्यता का प्रदर्शन कर सभी को मंत्र- मुग्ध कर दिया। ‘एक्सप्रेशन’ एक ऐसा मंच है, जहाँ विद्यार्थी अलग-अलग विषयों से संबंधित अपनी रचनात्मकता तथा कौशल को दर्शाते हैं। इन प्रतियोगिताओं में जयपुर शहर के लगभग 26 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर खूबियों का शानदार प्रदर्शन किया। वार्षिक प्रदर्शनी के अंतर्गत ग्रीष्मावकाश में विद्यालय की छात्राओं द्वारा किए गए रचनात्मक कार्योँ को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा किए गए सृजनात्मक कार्यों की सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता वशिष्ठ तथा समाज के गणमान्य सदस्यों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए नवोदित प्रतिभाओं के कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्हें ऐसे ही उत्साह से निरंतर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,