November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक

जयपुर। एस.वी. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 28 सितंबर ,2025 को बिरला ऑडिटोरियम में गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। समारोह की थीम “  नेवर गिव अप ” रही। मुख्य अतिथि सीबीएसई रीजनल ऑफिसर श्री श्याम कपूर थे। बैगपाइप बैंड ने आगंतुकों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री श्याम कपूर, सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के अध्यक्ष श्री कमल वासवानी, सचिव श्री वाशदेव थावानी, साधु वासवानी पब्लिक स्कूल के सचिव डॉ. कमलेश कुमार खिलनानी, सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के वित्त सचिव श्री रमेश गुरसहानी,   सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के संयुक्त सचिव श्री अशोक देवानी तथा विद्यालय प्राचार्या श्रीमती अल्पा मालविया द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत गरिमामय ढंग से किया गया। सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के अध्यक्ष श्री कमल वासवानी ने शॉल ओढ़ाकर,सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के  सचिव श्री वाशदेव थावानी ने स्मारिका भेंट कर, विद्यालय सचिव डॉ. कमलेश कुमार खिलनानी ने मोमेंटो प्रदान कर तथा सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के  वित्त सचिव श्री रमेश गुरसहानी ने ग्रीन गोल्ड’ अर्पित कर सम्मान किया। सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के संयुक्त सचिव श्री अशोक देवानी ने ‘ग्रीन गोल्ड’ भेंट किया और प्राचार्या श्रीमती अल्पा मालविया ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर स्वागत किया। इसके उपरांत डॉ. कमलेश कुमार खिलनानी ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने पधारे हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया । उन्होंने ‘नेवर गिव अप ‘ की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि हार न मानने का संकल्प ही व्यक्तित्व को ऊँचाइयों तक पहुँचाता है। विद्यालय सदैव बच्चों को ज्ञान और संस्कार का आश्रय प्रदान करता आया है। यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के ज्ञान और संस्कार की एक झलक है। उन्होंने आगंतुकों से इस उत्सव का आनंद लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘माइलस्टोन 25 ‘ का विमोचन किया गया। बीते वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, पदक और ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि श्री श्याम कपूर ने प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि वार्षिक दिवस केवल एक उत्सव नहीं है, यह विद्यालय समुदाय की सामूहिक उपलब्धियों, प्रतिभाओं और आकांक्षाओं का प्रमाण है। शिक्षा हमें अच्छा इंसान बनाती है और आगे बढ़ने की ताकत देती है। वार्षिकोत्सव बच्चों को अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास को व्यक्त करने के लिए मंच प्रदान करता है । सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के अध्यक्ष श्री कमल वासवानी ने आशीर्वचन प्रदान किए । उन्होंने बच्चों के परिश्रम और शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए बताया कि एस.वी. पब्लिक स्कूल समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने और समाज में प्रेरणा का स्रोत बनने के लिए प्रेरित किया।  प्राचार्या श्रीमती अल्पा मालविया ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई।  ‘दमा दम मस्त कलंदर ‘ गीत की प्रस्तुति से माहौल झूम उठा।  विद्यार्थियों ने छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, सिंधुताई, कालीबाई और मिल्खा सिंह के जीवन प्रसंगों का मंचन कर ” नेवर गिव अप ” थीम को साकार किया। नारी शक्ति पर आधारित प्रस्तुति “कभी शक्ति है, कभी भक्ति है, न झुकती, न रुकती” ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सिंधी नृत्य “पल्लो ते आओ मुंझो लाल” ने उल्लास का वातावरण बनाया। वहीं ‘रघुवर तेरी राह निहारे’ पर आधारित शास्त्रीय नृत्य ने अपनी सौंदर्यपूर्ण प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
समारोह का समापन आकर्षक ग्रैंड फिनाले से हुआ। अंत में विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती मीतू टिक्कू ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।