जयपुर28नवम्बर23 चॉइस अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी ब्रजेश पाठक ihrsjo के साथ 101 के साथ ब्रजेश पाठक प्रतिभाएं*
जयपुर: जयपुर चॉइस अवार्ड 2023 का आयोजन आज होटल ग्रांड सफारी मैं किया गया जिसमें 101 प्रतिभाएं सम्मानित हुयी, कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर सुनील सिंह तवर थे जबकि मुख्य प्रायोजक राजेश सैनी डायरेक्टर जयपुर ग्रीन डेवलपर्स रहे मुख्य अतिथि सफारी ग्रुप ऑफ होटल के डायरेक्टर पवन गोयल, फिल्म प्रोड्यूसर अमित, विशाल बोकाडिया एवं समाज सेविका राज कंवर राठौर रही आयोजक राज, और राहुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिप्रा पथ थाना सी आई विनोद शाखला ,युथ लीडर नरसी किराड, डाक्टर सुनील दंड, याया सोसाइटी की डायरेक्टर मधुलीका सिंह, पिंक वोमननिय डायरेक्टर कानू मेहता ,वार्ड पार्षद पवन शर्मा, वरिष्ठ पत्राकार नवल शर्मा, अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी बृजेश पाठक, पूजा शर्मा ब्रांड आईकन, सुनीता मीना ब्रांड एम्बेसडर सुनीता मीना आशा ब्रांड फेस, नीरजा चौधरी, लाल चन्द कुमावत उपस्थित रहे जबकि अन्य मेहमानों मैं मंजीत अरोरा, निशा पारीक, कीर्ति शर्मा, शिव जोशी, पुनीत जांगिड़, सपना जैन, अविनाश शर्मा, कुलदीप गुप्ता, केलाश सुसावट ,सोनू अग्रवाल, मनीष जैन, सुनील सैनी, शनया सैनी, दीपा शर्मा, उर्मिला जांगिड़, प्रियंका गोयल, सोनिया सिद्धू, किरण शर्मा, अंजू यादव, सुमन बादयाल ,सम ओबेरॉय, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे, कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर चर्चा हुई और जागरूकता का संदेश दिया!
More Stories
रोहतास09मई25*जन सुराज पार्टी के पदाधिकारी ने तीन संभावित प्रत्याशियों के लिए की बैठक*
पूर्णिया बिहार9मई25*दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में डीएम के दिशा निर्देश पर प्रखंडवार शिविर का आयोजन
कौशाम्बी09मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें