जयपुर28दिसम्बर24*राजस्थान से बहुत बड़ी खबर, इन 9 जिलों को खत्म किया गया, कैबिनेट की बैठक में फैसला…*
*जयपुर समाचार*
राजस्थान से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। यहां 9 जिलों को खत्म कर दिया गया है। कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि गहलोत सरकार में 17 नए जिले और 3 नए संभागों की घोषणा हुई थी। आचार संहिता से पहले नए जिलों और संभागों को बनाने का फैसला उचित नहीं माना गया, जिसके बाद जिलों को रद्द किया गया।
भजनलाल सरकार ने नए जिलों में कुछ जिलों को व्यावहारिक नहीं माना और अतिरिक्त भार को राज्य के हित में नहीं माना। यानी 17 नए जिलों में केवल 8 जिले यथावत रहेंगे और 9 जिलों को खत्म किया गया है। अब राजस्थान में कुल 41 जिले होंगे और 7 संभाग होंगे। जो ज़िले निरस्त हुए हैं उनमें दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर शामिल हैं।
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*