October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर24मई2023*एससी कास्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी महिला को कुछ लोगो के द्वारा मानसिक परेशान किया गया।

जयपुर24मई2023*एससी कास्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी महिला को कुछ लोगो के द्वारा मानसिक परेशान किया गया।

*रजिस्ट्रार*
सहकारिता विभाग जयपुर

जयपुर24मई2023*एससी कास्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी महिला को कुछ लोगो के द्वारा मानसिक परेशान किया गया।

*विषय : अनुसूचित जाति की महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी को श्री मुन्नीराम रलिया अध्यक्ष KVSS पीपाड़ सिटी व सदस्य श्री बलदेवराम सैल द्वारा कार्यस्थल पर मानसिक रूप से परेशान करने के सम्बन्ध में|*
उपरोक्त विषय के संदर्भ में लेख है कि अनुसूचित जाति की महिला श्रीमती शीतल तर्क मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीपाड़ सिटी को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सो. लि. को अध्यक्ष श्री मुन्नीराम रलिया KVSS पीपाड़ सिटी व सदस्य श्री बलदेवराम सैल द्वारा कार्यस्थल पर मानसिक रूप से परेशान करने के सम्बन्ध में प्रकरण आयोग के संज्ञान में आया है | इस सम्बन्ध में प्रार्थिनी शीतल तर्क ने दिनांक 15-05-23 को अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी आप बीती बताई | प्रार्थिनी ने बताया कि उपरोक्त अप्रार्थी श्री मुन्नीराम रलिया ने प्रार्थिनी को कहा कि वे उनसे बिना पूछे कहीं नहीं जाओगे, ना ही वह उनसे बिना पूछे छुट्टियाँ ले सकेगी और यह भी कहा कि कार्यालय में आने के बाद उनसे उनके कमरे में आकर दुआ सलाम करना पड़ेगा क्योंकि अप्रार्थी का मानना है कि वे ही प्रार्थिनी की तनख्वाह बनाते है |
प्रकरण को प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि श्री मुन्नीराम रलिया बदनीयती से इस अनुसूचित जाति कि महिला अधिकारी को हतोत्साहित व मानसिक रूप से परेशान करने का प्रयास कर रहे है | प्रार्थिनी ने इस विषय में एक शिकायत पत्र उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितिया, जोधपुर को दिनांक 15-05-23 को दिया है, उसके पश्चात अपने आपको बचाने के लिए अध्यक्ष श्री मुन्नीराम रलिया KVSS पीपाड़ सिटी जोधपुर ने प्रार्थिनी के खिलाफ एक झूठी शिकायत अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितिया जोधपुर को व मा. मुख्यमंत्री के जोधपुर आगमन पर दी | आज दिनांक 24-05-23 को जिला कलेक्टर जोधपुर द्वारा कलेक्ट्रेट जोधपुर में बैठक के दौरान जब प्रार्थिनी बैठक में थी तब बैठक के दौरान ही SDM पीपाड़ को उपरोक्त अप्रार्थीयो ने प्रार्थिनी के खिलाफ माहोल तैयार करने की नियत से बुलवाया | इन्ही घटनाक्रमो की वजह से प्रार्थिनी गहरे अवसाद में है और मानसिक रूप से परेशान चल रही है |
अत: उपरोक्त के विषय में कार्यस्थल पर महिला उत्पीडन एवं SC/ST एक्ट के तहत कार्यवाही कर, आप द्वारा की गयी कार्यवाही से अवगत करावे |
भवदीय
*सचिन विष्णुदेव सर्वटे*

Taza Khabar