जयपुर24फरवरी25* श्याम नाम मेहंदी व फागुन रथ पदयात्रा 2025 महोत्सव का आयोजन किया गया*
श्री श्याम आशीष परिवार 1994 के तत्वाधान में श्याम नाम की मेहंदी व रींगस से खाटू श्याम जी तक फागुन रथ पदयात्रा 2025 का 2 दिवसीय आयोजन किया गया कार्यक्रम आयोजन के संयोजक श्रीमती अन्नू अग्रवाल व श्री राहुल डोवटीवाल ने बताया कि इस वर्ष पदयात्रा से पूर्व पहली बार श्याम नाम की मेहंदी का आयोजन किया गया जिसमें आशीष परिवार के सदस्यों ने श्याम बाबा के बागा पर मनमोहक मेहंदी लगाई साथ ही इस कार्यक्रम मे पधारे सभी भक्तों ने बाबा के दुपट्टे पर भी मेहंदी लगा कर श्याम बाबा को धारण कराया |
आए हुए सभी भक्तों ने रथ यात्रा मे जाने हेतु श्याम नाम की मेहंदी लगवाते हुए विशाल चंग धमाल व फूलों की होली का आनंद लिया | इस अवसर माताओं बहनो द्वारा अपने हाथों से बना कर लाए गए पकवानों से बाबा को भोग लगाया गया |
अगले दिन लगभग 500 से अधिक श्याम प्रेमी बंधुओं को रिंग्स से खाटू श्याम जी तक पद यात्रा हेतु बसों व अन्य साधनो से जयपुर से रिंग्स ले जाया गया |
रथ में श्याम बाबा की मनमोहन झांकी सजाई गई व बाबा के नाना प्रकार के सुगंधित पुष्पों से बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया | पदयात्रा में फूलों की विशेष होली व चंगधमाल भी हुआ |
फागुन रथ यात्रा के सफल संचालन हेतु बनाई गई समिति में सर्व श्री दौलत अग्रवाल, बलवंत सिंह गहलोत, शंकर कोठारी, प्रकाश अग्रवाल, मनीष बजाज, योगेश जैन, गिर्राज सिंहल, राहुल डोवटीवाल, पवन मित्तल, निखिल अग्रवाल व राहुल अग्रवाल व अन्य रहें |
बाबा श्याम के मीठे मीठे भजनो पर नाचते गाते श्रद्धालुओं हेतु संपूर्ण यात्रा में ठंडे पानी जूस व अल्पाहार की व्यवस्था रही |
खाटू श्याम जी के दर्शन के पश्चात रात्रि भोजन प्रसादी करवा कर श्रद्धालुओं को जयपुर लाया गया |

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*