November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर24अगस्त24*एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में जन्माष्टमी का आयोजन।

जयपुर24अगस्त24*एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में जन्माष्टमी का आयोजन।

जयपुर24अगस्त24*एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में जन्माष्टमी का आयोजन।

जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक।

एमपीएस इंटरनेशनल में आज जन्माष्टमी की धूम रही। विद्यार्थी राधा- कृष्ण का रूप धारण कर विद्यालय पहुंँचे। इस खास अवसर पर विद्यालय प्रांगण को कृष्ण झाँकियों से सजाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ईसीएमएस अध्यक्ष श्री केदारमल जी भाला , कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार जी सारडा, समस्त अतिथिगण ,विद्यालय सचिव दीपक जी शारदा, एमएमसी मेंबर्स व प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने कृष्ण के बाल रूप की पूजा कर सुंदर झांँकियों के दर्शन किए । कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाया गया। गो-पूजन किया गया। विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण के जीवन दर्शन को प्रस्तुत करते हुए नृत्य नाटिका का सुंदर प्रदर्शन किया।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को कृष्ण के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेते हुए कर्म पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि श्री कृष्ण का जीवन हमें धर्म, कर्म और भक्ति की राह पर चलते हुए मानवता की सेवा का संदेश देता है। उनका गीता-ज्ञान हमें जीवन की राह दिखाता है।
इस अवसर पर राधा -कृष्ण गणवेश में आए बच्चों ने सबका मन मोह लिया। नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति और दही- हाँडी कार्यक्रम ने समारोह को आकर्षक बनाया। संगीत विभाग और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भजनों ने विद्यालय प्रांगण में कृष्ण भक्तिरस धारा प्रवाहित की, जिसमें मंच पर उपस्थित सभी अतिथिगण झूमने लगे । कार्यक्रम के अंत में सचिव महोदय ने बच्चों की प्रस्तुतियों और झाँकियों की प्रशंसा करते हुए सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त विद्यालय टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यार्थियों को कृष्ण के जीवन से मूल्यपरक शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.