October 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर23अगस्त2023*हरित अभियान की ओर बढ़ते कदम

जयपुर23अगस्त2023*हरित अभियान की ओर बढ़ते कदम

जयपुर23अगस्त2023*हरित अभियान की ओर बढ़ते कदम

दी एजुकेशन कमेटी आव् माहेश्वरी समाज जयपुर (सोसाइटी) की ओर से एक पौधा : एक संकल्प के अंतर्गत 25000 पौधों का वितरण किया जा रहा है। एम.पी.एस. इंटरनेशनल में कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों को आज 23 अगस्त को कचनार, अमरूद और पपीते के पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अतिथि श्री नवल किशोर झंवर, श्री गोविंद परवाल भवन मंत्री श्री महेश चांडक, एम. एम. सी. मेम्बर श्री आर.एस.काबराऔर श्रीमती प्रीति झंवर ने विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए। अतिथि महोदय श्री नवल किशोर झंवर ने कहानी के माध्यम से बताया कि पेड़ हमें परोपकार की शिक्षा देते हैं।
भवन मंत्री महोदय ने कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया।
प्राचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने पेड़ों के रखरखाव के तरीके बताए।
विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से वृक्षारोपण को पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक बताया।
इस सह- शैक्षणिक गतिविधि को विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का हिस्सा बनाने का प्रयास विद्यालय परिवार की ओर से किया जा रहा है।
विद्यार्थी पौधे के पेड़ में विकसित होने की उत्तरोत्तर प्रगति को मोबाइल ऐप पर ईसीएमएस को सूचित करेंगे। एम. एम. सी.मेम्बर प्रीती झंवर ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि
वास्तव में यह गतिविधि प्राकृतिक संतुलन और बढ़ते प्रदूषण को रोकने का एक उपाय साबित होगी। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण हेतु सभी को शपथ भी दिलवाई गई।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.