जयपुर23अक्टूबर24*अलवर त्योहारी सीजन शुरू होते ही आभूषणों की खरीदारी बढ़ी, दिखने में भारी व वजन में हल्के गहनों की डिमांड*
*जयपुर:* अलवर. दीपावली जैसा बड़ा त्योहार पास आने के साथ ही सोने व चांदी की कीमतों में तेजी से उछाल हो रहा है. इसके बावजूद लोगों में गहनों के प्रति क्रेज कम होता दिखाई नहीं दे रहा. अलवर में इस बार लोगों की डिमांड को देखते हुए ऐसे जेवरात तैयार किए गए हैं, जिन्हें देखने पर वे भारी लगते हैं, लेकिन वजन में यह हल्के होते हैं. ऐसे आइटम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि इस बार त्यौहार के लिए सर्राफा बाजार पूरी तरह से तैयार है. बाजार में अच्छी खरीदारी की उम्मीद है. कारण है कि जिले में इस बार अच्छी बारिश हुई है, जिसके चलते किसानों की फसल अच्छी हुई है. किसानों को इसका अच्छा पैसा मिलेगा, तो किसान बाजार में खरीदारी के लिए आएंगे. दीपक गर्ग का कहना था कि जब जब किसानों को अपनी फसल का अच्छा भाव मिला है, तब तब बाजार में कैश का फ्लो बढ़ा है. अध्यक्ष गर्ग ने बताया कि अप्रेल 2025 तक शादियों के सावे हैं, जिसके लिए लोगों की डिमांड के अनुसार कारीगरों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है.
*सोने के भाव बढ़ रहे, निवेश के लिए अच्छा:*
ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सोने के भाव में हर साल तेजी आ रही है, उन्होंने कहा कि सोने का निवेश भी अच्छा निवेश माना जाता है. यदि व्यक्ति के पास पैसा है, तो वह सोने में निवेश करें. उन्होंने कहा कि फ्यूचर में भी सोने के भाव में तेजी होगी. उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति को एक अच्छा रिटर्न भी प्रदान करता है. उन्होंने बताया सोने का वर्तमान बाजार भाव 81,400 (24 कैरेट), 75,700 (22 कैरेट) व चांदी के भाव 1,023,00 प्रति किलो है.
*दिखने में भारी व वजन में हल्के आभूषणों की मांग ज्यादा:*
अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि अलवर में कारीगरों की ओर से लोगों की डिमांड को देखते हुए इस बार दिखने में भारी व वजन में हल्के जेवरात तैयार किए गए हैं. ये दिखने में काफी खूबसूरत है और लंबे समय तक चलने वाले है.इन जेवरों की डिमांड पूरे अलवर में है.
*सामान की एडवांस बुकिंग:*
जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने बताया कि 24 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र होने के चलते लोगों ने अपने घर में ले जाने के लिए सामान पहले ही बुक करवा दिए है, ताकि वे शुभ मुहूर्त में आसानी से सामान को घर ले जा सकें. उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर के साथ ही बाजारों में ग्राहकों की रौनक भी शुरू हो जाएगी, जो कि दिवाली व आने वाले शादियों के सीजन तक रहेगी.
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें