जयपुर21जून24*ECMS द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में दिया गया स्वस्थ व संयमित जीवन शैली अपनाने का संदेश…..*
दी एजुकेशन कमेटी ऑफ़ द माहेश्वरी समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति संस्कृति एवं संस्कारों को समृद्ध करने वाली परंपरा का निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी 21 जून, 2024 को ‘योग, स्वयं के साथ समाज के लिए भी’ इस थीम को चरितार्थ करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माहेश्वरी सीनियर सेकंडरी विद्यालय, तिलक नगर में सम्मानित अतिथि श्री दीपक जी माहेश्वरी, भूतपूर्व जज, राजस्थान हाई कोर्ट व समाज बंधुओं की उपस्थिति में माहेश्वरी शिक्षा समिति द्वारा संचालित 11 शिक्षण संस्थानों के 1000 से अधिक शिक्षकों के साथ प्रातः 6ः00 बजे एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
योग दिवस के इस विशेष कार्यक्रम में ईसीएमएस के अध्यक्ष श्री केदारमल जी भाला द्वारा आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आमंत्रित अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए बताया कि आज की व्यस्ततम जीवन शैली में हमारी प्राचीन संपदा योग ही समस्त रोगों से मुक्ति का एकमात्र उपाय है। इस विशेष अवसर पर माहेश्वरी शिक्षा समिति के महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन जी बिहानी ने पत्रकार समूह से वार्ता करते हुए शिक्षा समिति के बृहद् प्रयासों की जानकारी दी।
आध्यात्मिक संगीत की ध्वनियों के साथ आयोजित हुए योग कार्यक्रम में प्रार्थना, ध्यान व विविध योगासनों के माध्यम से एक सकारात्मक एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर समाज उपाध्यक्ष श्री संजय जी माहेश्वरी ने योग की नवीन पद्धतियों के कुछ बहुत ही उपयोगी प्रयोग कराए, जो कि शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा को बहुगुणित करने वाले थे। कार्यक्रम समाप्ति पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर के मानद् सचिव सीए. गणेश जी बांगड़ ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगण, मीडिया समूह व सभी सक्रिय कारकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन व संयोजन माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर द्वारा किया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें