जयपुर20अगस्त25*नेतृत्व क्षमता विकसित करने का द्योतक ‘विद्यार्थी परिषद शपथ ग्रहण समारोह’ आयोजित*
एम.पी.एस. इंटरनेशनल में शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 के लिए नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों हेतु शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा प्रथम पूज्य गणेश जी की वंदना के साथ हुई l इस अवसर पर विद्यालय सचिव श्री दीपक जी सारड़ा, भवन मंत्री श्री महेश जी चांडक ,नवनिर्वाचित विद्यालय सचिव सी ए श्री राधामोहन जी कचोलिया ,नवयुवक मंडल सेक्रेटरी श्री प्रवीण जी परवाल ,एमएमसी मेंबर श्रीमती प्रीति जी झँवर, श्री आर.एस.काबरा, श्री मनमोहन जी भूतड़ा और प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने परंपरा का निर्वाह करते हुए विद्यार्थी परिषद के विभिन्न पदों पर चुने गए सदस्यों को बैज तथा सैशे पहनाए । प्राचार्या महोदया ने पद भार की शपथ दिलाते हुए नव निर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों से कहा कि कोई भी पद शक्ति का नहीं बल्कि ज़िम्मेदारी का प्रतीक होता है। विद्यालय छात्र सदन के वरिष्ठ वर्ग में हैड बॉय प्रांकुश अग्रवाल , हैड गर्ल छवि माहेश्वरी और कनिष्ठ वर्ग में हैड बॉय वेदांश माहेश्वरी व हैड गर्ल चहक गुप्ता के साथ हाउस कैप्टन्स, वाइस कैप्टन्स व सभी सेक्रेटरी पद के सदस्यों को भी पदभार ग्रहण करवाया गया। विद्यालय सॉन्ग की मधुर प्रस्तुति दी गई जिससे समस्त विद्यालय प्रांगण में सकारात्मकता तथा कर्तव्यपरायण की धारा प्रवाहित हुई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव श्री दीपक जी सारड़ा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को ‘हम कर सकते हैं, हम करते हैं और हम निश्चित रूप से करेंगे’ आदि सकारात्मक प्रतिज्ञानों का दोहरान करवाया व शुभकामनाएँ दीं।
More Stories
मथुरा 17 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस ने बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार *
मथुरा 17 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सभी थानाअंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक *
कानपुर नगर17अक्टूबर25*पंच पर्व से पहले पनकी पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त,कर व्यापारियों से की वार्ता*