December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर19नवम्बर23*वेद विला स्थिति मंदिर पर डाला छठ पूजा समिति के द्वारा सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया गया।

जयपुर19नवम्बर23*वेद विला स्थिति मंदिर पर डाला छठ पूजा समिति के द्वारा सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया गया।

जयपुर19नवम्बर23*वेद विला स्थिति मंदिर पर डाला छठ पूजा समिति के द्वारा सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया गया।

 

जयपुर से ब्रजेश पाठक की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

 

जयपुर के वेद विला स्थिति मंदिर पर डाला छठ पूजा समिति के द्वारा सार्वजनिक पूजा का आयोजन 5 सालो से किया जा रहा है आज तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य का अर्ध सूर्य देवता को ए पानी में खरा होकर छठ व्रत करने वाले ने अर्ध दिया समिति के प्रेसिडेंट ब्रजेश पाठक सचिव परमात्मा पांडे और वाइस प्रेसिडेंट सुनील तिवारी और सभी के सहयोग से पूजा संपन्न हुआ और महंत सुरेंद्र तिवारी का सहयोग मिला इस पूजा स्थल पर वेद विला कॉलोनी रामनगर स्वेज फार्म सहित अन्य जगहों के श्रद्धालु छठ व्रत किया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश पाठक ने सभी देशवासियों छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिया

Taza Khabar