जयपुर16सितम्बर24*स्टाइल ऑन क्लिक की पोस्टर का विमोचन किया गया।
जयपुर आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन के कार्यालय में स्टाइल ऑन क्लिक की पोस्टर का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीरज सिंह अलवर और ब्रजेश पाठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी डायरेक्टर सुहान खान लीगल एडवाइजर असमा खान टीम मेम्बर प्रियांशी चौकसे टीम मेम्बर कनक जांगिड़ टीम मेम्बर, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे,स्टाइल ऑन क्लिक मैगजीन के निदेशक ने बताया की इस मैगजीन में अभी मॉड्यूल को शामिल किया गया है, इसमें व्यापार से लेकर वेडिंग तक को शामिल किया गया है
,
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*