जयपुर16अप्रैल25* ईडी कार्यालय के बाहर पीसीसी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन
ये वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं का है, आप जमकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें, संघर्ष में साथी बनें, इंदिरा जी जेल गई थीं तब हम लोग भी जेल गए थे आप भी तैयारी रखें, जेल जाने की तैयारी भी रखें, जरूरत पड़े तो आप पीछे नहीं हटें, आप में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि अगर जेल भरो अभियान चलेगा कांग्रेस का तो सबसे पहले मैं जाऊंगा, ये आप में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए।
आज जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर पीसीसी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*