जयपुर14सितम्बर25*टीम सिंदूर ने जीती आरआर केबल प्रेजेंट्स बेटी प्रीमियर लीग की ट्रॉफी
सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों के बीच हुई खिताबी भिड़ंत
जयपुर से ब्रजेश पाठक की खास खबर यूपीआजतक
जयपुर। आरआर केबल प्रेजेंट्स बेटी प्रीमियर लीग में लाल कांदा की टीम सिंदूर ने पिंक मिलेटस की टीम स्वाभिमान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम सिंदूर ने 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम स्वाभिमान सिर्फ 44 रन ही बना पाई। इस प्रकार यह मैच टीम सिंदूर ने 44 रनों से जीता।
बेटी प्रीमियर लीग के आयोजक रमेश सारड़ा व अमित बोकाडिया ने बताया कि राईसा इवेंट्स की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गर्ल्स की टीम सिंदूर, टीम स्वाभिमान, टीम शिक्षा और टीम संस्कार के बीच सेमीफाइनल मैच हुए। इसके बाद फाइनल खेलने उतरी टीम सिंदूर और टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें टीम सिंदूर ने विजयश्री हासिल की। समापन समारोह में रमेश सारड़ा व अमित बोकाडिया, लाल कांदा के डायरेक्टर आजाद गुप्ता ने विजेता टीम सिंदूर को ट्रॉफी और उपहार भेंट कर अभिनंदन किया। इस मौके पर आरआर केबल से अजय कुमार, हेमा फाउंडेशन से मान कुमार, बॉम्बे हॉस्पिटल के ट्रस्टी व डायरेक्टर श्याम मालपानी, पूर्व आईएएस विनोद अजमेरा, विशाल बोकाडिया, चित्रकूट पशु आहार के डायरेक्टर मणिशंकर काबरा, एफसीएल फिनोटैक्स की डायरेक्टर आरती झुनझुनवाला, पूर्व क्रिकेट प्लेयर व कोच भारती वर्मा, सिंगर मधु भाट व टीम, अंतराष्ट्रीय मानवधिकार और सामाजिक न्याय संगठन से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेश पाठक,बेटी फाउंडेशन से राहुल शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इस अवसर पर टीम स्वाभिमान से मूंदड़ा मिलेट्स की डायरेक्टर पारुल पारीक ने प्रत्येक खिलाड़ी को 5100 रुपए की राशि भेंट कर प्रोत्साहित किया।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*