जयपुर14मार्च25*राजस्थान में आज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट:जयपुर समेत 8 जिलों में तेज हवा चलेगी, कल 11 जिलों में बरसात की संभावना*
*जयपुर*
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के साथ ही बारिश-ओलावृष्टि का दौर शुरू हाे गया। गुरुवार दोपहर बाद जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, अलवर बीकानेर, चूरू के एरिया में कई जगह बारिश हुई।
चौमूं (जयपुर), कोटपूतली-बहरोड़, बानसूर सहित कई एरिया में ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के 8 जिलों में, जबकि 15 मार्च को 11 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
3 डिग्री तक गिरा तापमान
सीकर में सबसे ज्यादा 8MM बरसात दर्ज हुई, जबकि अलवर में 2.4MM पानी गिरा। बीकानेर, चूरू, भरतपुर और जयपुर शहरी इलाकों में गुरुवार दोपहर बाद बारिश हुई।
मौसम में आए इस बदलाव से कई शहरों का तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कल सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
सबसे ज्यादा तापमान कल चित्तौड़गढ़ में 39.7 और कोटा में 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
गुरुवार को 4 से ज्यादा जिलों में हुई बारिश के कारण अचानक मौसम बदल गया है। अलवर में शाम को करीब 20 मिनट तक तेज बारिश के बाद जगह-जगह पानी भी भर गया।
फसलों के नुकसान होने की आशंका
ओलावृष्टि, आंधी और बारिश से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। वर्तमान में रबी की फसल (गेंहू, सरसों, तारामीरा, चना) की फसलें पक गई है और कई जगह कटाई चल रही है।
इसके अलावा कई जिलों में फसलें कटकर जिंस के रूप में मंडियों में बिकने आ गई है और खुले में पड़ी है। इन फसलों के गीले होने से इनके नुकसान पहुंचने की आशंका है।
आज इन जिलों में बारिश-आंधी का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां बादल छाने, बारिश होने के साथ कहीं-कहीं 30 से 40KM प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज आंधी चलने और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। वहीं, 16 मार्च से इस सिस्टम का असर खत्म हो जाएगा और प्रदेश में आसमान फिर से साफ होगा और धूप निकलेगी।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*