जयपुर14नूं2023*66वें नेशनल स्कूल गेम्स में छात्रा कृतिका यादव का चयन।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
शाहपुरा निकटवर्ती ग्राम बिदारा के लक्ष्मी इंटरनेशनल एकेडमी की छात्रा कृतिका यादव का देश में चल रहे 66वें नेशनल स्कूल गेम्स की सीबीएसई हॉकी टीम में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उमराव यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रा राजस्थान की सीबीएसई हॉकी टीम में ग्वालियर मध्य प्रदेश स्थित विजयाराजे सिंधिया खेल स्टेडियम कंपू लश्कर में अपना शानदार प्रदर्शन किया हैं। विद्यालय के प्राचार्य एम आर वर्मा ने कहा कि छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना व राजस्थान की हॉकी टीम मे अपने राज्य से बाहर ग्वालियर मध्य प्रदेश में शाहपुरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना अपने आप मे गौरव की बात है। विद्यालय में समय-समय पर खेल के महत्व को बताया जाता है तथा वर्तमान में चल रही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित खेल शिक्षा प़र बल दिया जाता है। खेल के माध्यम से बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास होता है जिससे हमें चिंता व तनाव से मुक्ति मिलती है । विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उमराव यादव का भी ग्वालियर में चल रहे खेलों में राष्टीय स्तर के बैडमिंटन कोच के रूप में चयन हुआ है। छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर विद्यालय के चेयरमैन श्री रोहिताशव राम मीणा ने छात्रा को माला व साफा पहनाकर बधाई दी व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के खुशी के इस अवसर पर शिक्षक गण गजानंद शर्मा , शारीरिक शिक्षक उमराव यादव, मीरा यादव, राजाराम मीना, सत्यपाल यादव , सीमा यादव, आदि उपस्थित रहे।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*