जयपुर14जुलाई24*सीबीएसई द्वारा नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फाऊंडेशनल स्टेज पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
स्नेह पब्लिक स्कूल मुहाना, दिनांक 13 जुलाई 2024 (शनिवार) को विद्यालय परिसर में सीबीएसई द्वारा नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फाऊंडेशनल स्टेज पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्राचार्य डॉ अनुपमा माहेश्वरी के सानिध्य में कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ पुनीत शर्मा (सहायक प्रोफेसर एनसीईआरटी नई दिल्ली) व शिखा जैन (जयश्री पेरीवाल ग्लोबल हाई स्कूल जयपुर) द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डॉक्टर शर्मा द्वारा NCF के विभिन्न सोपनो की विस्तार पूर्वक विवेचना की गई तथा उनके द्वारा इस बात पर जोर डाला गया की आने वाले भविष्य की सफलता मातृभाषा शिक्षण में ही है।
शिखा जैन ने पांच कोशों को विकसित करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। इस संदर्भ में अध्यापकों द्वारा की गई गतिविधियां आकर्षक रही। कार्यशाला में 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्राचार्य अनुपमा माहेश्वरी द्वारा विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न