January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर12फरवरी25*दिल्ली के दिल में मोदी और इंडिया ग्लैम भी: पवन टांक….

जयपुर12फरवरी25*दिल्ली के दिल में मोदी और इंडिया ग्लैम भी: पवन टांक….

जयपुर12फरवरी25*दिल्ली के दिल में मोदी और इंडिया ग्लैम भी: पवन टांक….

*जयपुर की बेटी मिस इंडिया वर्ल्ड 2025 ख्वाहिश नायक का देश की राजधानी दिल्ली में हुआ भव्य सम्मान..*
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन उनकी पत्नी रेणु हुसैन एवं प्रख्यात बॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर असमा गुलज़ार ने किया सक्सेज पार्टी का आयोजन…
देश की नामचीन हस्तियों ने की शिरकत…

जयपुर / पेच 3 की बड़ी बड़ी हस्तियां , देश की राजनीति में दमख़म रखने वाले कई नेता , अभिनेता, फैशन डिजाइनर्स और दिल्ली की शाम को रोशन करते दिल्ली के दिलदार लोग, लंदन, पेरिस जैसी खुबसुरत लोकेशन और उस पर भी स्वागत-सम्मान का जश्न , यही सब खुबसूरत नजारा था दिल्ली में आयोजित मिस इंडिया ग्लैम वर्ल्ड 2025 ख्वाहिश नायक के सम्मान में रखी गई सक्सेज् पार्टी का। जहाँ जयपुर की इस बेटी का मिस इंडिया ग्लैम वर्ल्ड बनने एवं देश का नाम रोशन करने पर हर कोई स्वागत और सम्मान कर रहा था ।
दरअसल ख्वाहिश नायक की मौसी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन की पत्नी मशहूर लेखिका रेणु हुसैन एवं प्रख्यात बॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर असमा गुलज़ार ने अपनी बेटी ख्वाहिश नायक के पिछले दिनों पिंक सिटी जयपुर में आयोजित अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम नेशनल ब्यूटी पेजेटं में मिस इंडिया ग्लैम वर्ल्ड 2025 का ख़िताब जीतने पर दिल्ली में सक्सेज पार्टी का आयोजन किया था । कार्यक्रम में इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक एवं मिस इंडिया ग्लैम वर्ल्ड ख्वाहिश नायक का ज़ोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने दिल्ली के लोगों को नई सरकार की बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली के दिल में मोदी है और इंडिया ग्लैम भी । टांक ने ख्वाहिश नायक की इस बड़ी उपलब्धि और सक्सेज जर्नी के बारे मे बताते हुए कहा कि पूरे देश से 7 हज़ार गर्ल्स में से आगे निकल कर ख्वाहिश ने यह मुकाम हासिल किया है जो उसकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है । बतौर मिस इंडिया ग्लैम वर्ल्ड 2025 ख्वाहिश नायक को क्राउन के साथ 11 लाख रुपए का पुरस्कार भी मिला है।
इस अवसर पर अपने स्वागत और सम्मान से गद् -गद् ख्वाहिश ने अपनी सफलता का श्रेय इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक एवं अपनी माँ मधु नायक को देते हुए कहा कि मैने जो कुछ भी सीखा है इन्हीं से सीखा हैं । ख्वाहिश ने दिल्ली में इतने बड़े सम्मान के लिए बॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर असमा गुलज़ार एवं रेणु हुसैन का आभार व्यक्त किया । पार्टी में शक्तिमान फेम बॉलीवुड अभिनेता मुकेश त्यागी , नासीर अब्दुला सहित अन्य हस्तियों मौजूद रहीं ।
वहीं दिल्ली से बाहर रहने के कारण दुसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने अपने सरकारी बंगले पर ख्वाहिश को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी । देश की राजधानी दिल्ली में सम्मानित होने पर ख्वाहिश को जयपुर के प्रतिष्ठित लोगों एवं इंडिया ग्लैम की अन्य सभी विजेताओं ने बधाई दी है ।