जयपुर10सितम्बर25* पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिधिंया ने किया SKJ ज्वेलर्स डांडिया महारास के पोस्टर का विमोचन..
डांडिया महारास उत्सव में शामिल होना शक्ति की आराधनाः वसुंधरा राजे…
#जयपुर / नवरात्रि फ़ेस्टिवल के तहत हर वर्ष वैशाली नगर जयपुर में आयोजित किए जाने वाले राजस्थान के सबसे बड़े SKJ ज्वैलर्स डांडिया महारास के पोस्टर का विमोचन भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने किया ।
डांडिया महारास 2025 के पोस्टर का विमोचन करते हुए राजे ने कहा कि मां अम्बे की आराधना में पिछले 14 सालों से निरंतर आयोजित इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होना शक्ति की आराधना ही है जहां सेकेंडों महिलाएँ एवं पुरुष अम्बे गौरी की आराधना करते हुए उत्सव को उत्साह एवं उमंग के साथ साकार करते हैं । इस दौरान डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि निश्चित रूप से वो इस आयोजन में शामिल होने का पूर्ण प्रयास करेंगी ।डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि 29 सितम्बर से 1 अक्तूबर 2025 तक जानकी पैराडाईज परिसर गांधी पथ वैशाली नगर में चलने वाले इस भव्य इवेंट में प्रति दिन सायं 5 बजे से डांडिया लवर्स गरबा एवं डांडिया नृत्य के साथ इंजॉय करेंगे इस महा आयोजन को जिसमें म्यूज़िक डांस धमाल एवं एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजनों का चटकारा होगा ।
डांडिया महारास में अपनी सहभागिता के लिए मो. न. 8619189755 पर एवं ऐन्ट्री पास के लिए पे.टी.एम. इनसाइडर के नये ऐप- District by zomato पर टिकट लिया जा सकता है ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*