January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर10फरवरी25*आदिनाथ पब्लिक स्कूल में "क्वालिटी भारत सेल" के उद्घाटन सत्र का सफल आयोजन

जयपुर10फरवरी25*आदिनाथ पब्लिक स्कूल में “क्वालिटी भारत सेल” के उद्घाटन सत्र का सफल आयोजन

जयपुर10फरवरी25*आदिनाथ पब्लिक स्कूल में “क्वालिटी भारत सेल” के उद्घाटन सत्र का सफल आयोजन।

जयपुर से ब्रजेश पाठक की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

दिनांक 10.2.25 को आदिनाथ पब्लिक स्कूल में “क्वालिटी भारत सेल” (QBC) के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य जीवन जीने के तरीकों में गुणवत्ता सुधार और नवीन तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ‘अगोनीज़’, कुमारी प्रेरणा शर्मा, निदेशक सेतु 100, श्री प्रवीण कुमार, सहायक उपाध्यक्ष- सेल्स एंड मार्केटिंग, श्री सिद्धांत सारंग, विश्लेषक- भारतीय गुणवत्ता परिषद, डॉ. अनिता सोनी, प्राचार्या- श्री आदिनाथ जैन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, श्री एड्रियन फ्रैंक, प्रधानाचार्य- आदिनाथ पब्लिक स्कूल, श्रीमती अल्पना जैन, उपप्रधानाचार्या- आदिनाथ पब्लिक स्कूल , शिक्षकगण एव्ं QBC सदस्य 120 विद्यार्थियों की उपस्थिति रहीl
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की परम्परा अनुसार नमो कार मन्त्र व दीप प्रज्ज्वलन से हुई l
इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय श्री अशोक कुमार जैन ‘अगोनीज़’ ने अपने संबोधन में क्वालिटी भारत सेल के उद्देश्यों व महत्त्व पर प्रकाश डाला l उन्होंने कहा कि ”क्वालिटी भारत सेल” केवल एक पहल नहीं, बल्कि शिक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। हमें इसे केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि अपने दैनिक जीवन और सीखने की प्रक्रिया में लागू करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ‘क्वालिटी भारत सेल’ संस्था के अंतर्गत संपूर्ण भारत से मात्र पाँच विद्यालय चयनित हुए हैं और उनमें से भी आदिनाथ पब्लिक स्कूल राजस्थान से चुना जाने वाला एकमात्र विद्यालय है, अत: यह आदिनाथ शिक्षण संस्थान के लिए अत्यंत गौरवान्वित अनुभव करवाने वाली पहल है l
सत्र में विद्यार्थियों ने अत्यन्त उत्साह से भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों, प्रश्नोत्तरी और विचार-विमर्श के माध्यम से अपने विचार साझा किए। शिक्षकों ने इस अवसर पर शिक्षा और जीवन जीने के तरीकों को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा की। सत्र में उपस्थित सभी सदस्यों व विद्यार्थियों ने QBC प्रतिज्ञा ली व QBC गान गायाl
कुमारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि किसी भी कार्य को बेहतर तरीके से करना व जीवन को रोचक तरीके से जीना सिखाना ही क्वालिटी भारत सेल का उद्देश्य है l उन्होंने एक कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को सिखाया कि जीवन में नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है किंतु उन नियमों के सही व पूरी जानकारी प्राप्त करना उससे भी अधिक आवश्यक हैl
प्रधानाचार्य श्री एड्रियन फ्रैंक ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अतिथियों को धन्यवाद दियाl उन्होंने कहा कि QBC के सदस्य बनने पर विद्यार्थी के जीवन में सकरात्मक परिवर्तन होंगे और ये परिवर्तन निश्चित रूप से ही विकसित भारत का स्वप्न पूरा करने में महत्ती भूमिका निभाएंगे l

 

Taza Khabar