August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर10जुलाई25*एमपीएस इंटरनेशनल ने किए डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान के साथ समझौता ज्ञापन (एमओ यू) पर हस्ताक्षर*

जयपुर10जुलाई25*एमपीएस इंटरनेशनल ने किए डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान के साथ समझौता ज्ञापन (एमओ यू) पर हस्ताक्षर*

जयपुर10जुलाई25*एमपीएस इंटरनेशनल ने किए डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान के साथ समझौता ज्ञापन (एमओ यू) पर हस्ताक्षर*

एमपीएस इंटरनेशनल की प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने श्रीमती श्रेया गुहा आईएएस (अध्यक्ष) और जयपुर के माननीय जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट श्री जितेंद्र कुमार जी सोनी की उपस्थिति में डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान के साथ समझौता ज्ञापन (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किए । चौथे स्थापना दिवस समारोह में औपचारिक रूप से संपन्न हुई यह रोमांचक साझेदारी जिसके अंतर्गत विद्यालय में एक डेल्फ़िक क्लब की स्थापना की जाएगी , विद्यालय के नौनिहालों के लिए कला, संस्कृति व रचनात्मकता को तराशने के लिए स्वर्णिम अवसर है। एमपीएस इंटरनेशनल की यह उपलब्धि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु एक प्रकाश पुंज है जो निश्चित रूप से समस्त विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा । विद्यालय सचिव श्री दीपक जी सारड़ा ,भवन मंत्री श्री महेश जी चांड़क व प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने इस शुभ अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी ।

Taza Khabar