जयपुर09मई23*रियल लाइफ बेस्ड फिल्म “अब दिल्ली दूर नहीं” 12 मई को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी
फ़िल्म के हीरो और फ़िल्म के सूत्रधार सक्सेस गुरु ए के मिश्रा इस फ़िल्म और इसके बारे में जानकारी देने के लिए मीडिया से रूबरू होंगे ।
इस फिल्म का नॉलेज पार्टनर है देश का प्रसिद्ध संस्थान चाणक्य आईएएस एकेडमी है।
मुफलिसी से संघर्ष कर आईएएस बनने तक के सफर की कहानी को इसमें शामिल किया गया है
कमल चंद्रा की इस फिल्म में बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता झारखंड के इमरान जाहिद व श्रुति सोढ़ी ने मुख्य भूमिका निभाई है ।
चाणक्य आईएएस एकेडमी के छात्र छात्राओं से भी अभिनेता और ए के मिश्रा सर रूबरू होंगे ।
संवाददाता सम्मेलन का समय दोपहर 12 बजे दिनांक 9 मई ( मंगलवार) – स्थान चाणक्य आईएएस एकेडमी रखा गया है।
स्थान :- चाणक्य आईएएस एकेडमी
तारीख़ – 9 मई 2023
दोपहर 12 बजे
ललित शर्मा
मोबाइल नंबर 9829233334
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*