जयपुर09जुलाई2024**कन्यादान* एक पवित्र और महत्वपूर्ण संस्कार है,
*कन्यादान* एक पवित्र और महत्वपूर्ण संस्कार है, जिसमें परिवार अपनी बेटी का हाथ वर के हाथ में सौंपते हैं, आशीर्वाद देते हैं, और उसकी खुशहाल जीवन की कामना करते हैं।
क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठन जोन 6 ने आज 9 जुलाई 2024 को एक ब्राह्मण कन्या *सुश्री प्रीति शर्मा* के विवाह (कन्यादान) में बहुत से उपहार दिये। इन उपहारों में *सोने व चाँदी के आभूषण, वॉशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, इस्त्री, गृहस्थी व रसोई के विविध सामान, साड़ियाँ, सूट, पैंट-शर्ट, मेवे इत्यादि* सामान उपहार स्वरूप भेंट किया। इस आयोजन में सभी ने पूरी निष्ठा और उत्साह से भाग लिया और इस पवित्र कार्य को संपन्न किया।
इस अवसर पर जोन 6 संगठन की अध्यक्षा *श्रीमती सुलभा सारडा*, सचिव *श्रीमती मेघा झँवर* व *पदाधिकारी श्रीमती सुलोचना बागंड़,श्रीमती शोभा बजाज, श्रीमती सुमन सामरिया, श्रीमती हेमलता शारदा, श्रीमती सीमा मूंदड़ा, डॉ नूपुर मोदानी, श्रीमती अनिता परवाल* एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या *श्रीमती उमा अजमेरा*, ज़िला की कार्यालय मंत्री *श्रीमती रजनी पेड़ीवाल*, व *श्रीमती सिंपल फलोड़*, *श्रीमती सुनीता मुंदड़ा*, *श्रीमती माया तोषनीवाल* भी उपस्थित थे। दिल्ली से *श्रीमती रश्मि माहेश्वरी* का भी इस अवसर पर योगदान रहा।
सभी ने मिलकर इस समारोह को सफल बनाया, जिससे एक परिवार को सुखद भविष्य की ओर अग्रसर होने में मदद मिली।
इस कार्यक्रम की ज़िला संरक्षक *श्रीमती उमा परवाल*, ज़िला अध्यक्षा *श्रीमती उमा सोमानी* एवं ज़िला सचिव *श्रीमती सविता राठी* ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
संगठन के सदस्यों ने बताया की यह हमारे लिए गर्व और संतोष का क्षण था कि हमने समाज की भलाई के लिए अपना योगदान दिया ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें