जयपुर08मई25*मॉक ड्रिल की पूर्व तैयारी हेतु एन सी सी विद्यार्थियों द्वारा दिया गया मार्गदर्शन
एमपीएस इंटरनेशनल में सरकारी पुलिस अधिकारी तथा विद्यालय की एनसीसी अधिकारी श्रीमती मुनेश कँवर के मार्गदर्शन में ,सरकार द्वारा घोषित मॉक ड्रिल की पूर्व तैयारी हेतु एनसीसी विद्यार्थियों ने समस्त छात्र-छात्राओं को डेमो देते हुए महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की ।आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने हेतु तथा सूझबूझ विकसित करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को बताया गया कि डिफेंस सर्विस द्वारा प्रथम साइरन बजाने पर घर में रहें, सिर को बचाएँ, किसी कठोर चीज के नीचे बैठें, फर्स्ट एड का सामान, पैक्ड फूड व पानी की बोतल साथ रखें । द्वितीय साइरन बजने पर समझें कि घर में भी खतरा है , बाहर खुले स्थान पर जाएँ, घुटनों के बल लेटें, सिर को बचाएँ, सीना धरती से ऊपर रखें । तीसरे साइरन पर समझें कि हम सब सुरक्षित हैं लेकिन सावधान रहें। विद्यालय सचिव श्री दीपक जी सारड़ा व भवन मंत्री श्री महेश जी चांड़क ने प्रेरित किया कि समय-समय पर आपदा प्रबंधन हेतु इस तरह का प्रशिक्षण देना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा । वहीं प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने विद्यार्थियों को बहादुरी का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि चाहे जो भी आपदा आए आत्मविश्वास बनाए रखें, हिम्मत रखें तथा सावधानीपूर्वक स्वयं ,परिवार व आस- पड़ोस के लोगों की सुरक्षा करने की कोशिश करें व देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।