June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर08नवम्बर*जबरन धर्मांतरण के मामले पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का वक्तव्य- हम ब्याज सहित कराएंगे घर वापसी

जयपुर08नवम्बर*जबरन धर्मांतरण के मामले पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का वक्तव्य- हम ब्याज सहित कराएंगे घर वापसी

जयपुर08नवम्बर*जबरन धर्मांतरण के मामले पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का वक्तव्य- हम ब्याज सहित कराएंगे घर वापसी

जयपुर: प्रदेश में जबरन हो रही धर्मांतरण की गतिविधियों को सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का वक्तव्य सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम घर वापसी अभियान चलाएंगे. इस दौरान हम ब्याज सहित घर वापसी कराएंगे. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस तरह का षड्यंत्र चल रहा है. अंग्रेजी हुकूमत के समय से ही इस तरह के प्रयास हो रहे हैं. ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड में भी धर्मांतरण का अभियान कुछ लोगों ने चलाया है. पंजाब में भी ऐसा हुआ और राजस्थान में भी इस तरह का षड्यंत्र हो रहा है.
सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि यह पूरी तरह सामाजिक आंदोलन है लेकिन बीजेपी भी इस मामले पर पूरी तरह सजग है. उन्होंने कहा कि घर वापसी का प्रयास हमारा सदैव ही रहा है. आर्य समाज ने तो देश की आजादी से पहले ही घर वापसी का आंदोलन शुरू किया था. इस काम में आर्य समाज के कई लोग बलिदान दे चुके. उन्होंने कहा कि संघ ने भी इस मामले में बहुत काम किया है. जो लोग बिछड़ गए थे उनको वहां से वापस धर्म में लाया गया. आश्रम बनाकर मूल विचार परिवार में लौटाने का काम किया. सामाजिक दृष्टि से इस मामले में काम होंगे तो राजनीतिक दृष्टि से भी काम होगा.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.