December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर08दिसम्बर24*अलवर मंडी व्यापारी को ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, दोस्त की सूझबूझ ने बचाया*

जयपुर08दिसम्बर24*अलवर मंडी व्यापारी को ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, दोस्त की सूझबूझ ने बचाया*

जयपुर08दिसम्बर24*अलवर मंडी व्यापारी को ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, दोस्त की सूझबूझ ने बचाया*

*जयपुर:* अलवर. जिले में लगातार साइबर ठगी का ग्राफ अब बढ़ रहा है. साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से लाखों रुपए की रकम ऐंठने लगे हैं. अलवर में भी शनिवार को कृषि उपज मंडी के व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया. साइबर ठगो ने व्यापारी से बेटे को अरेस्ट करने की बात कहकर उसे छोड़ने की एवज में लाखों रुपए की डिमांड की. हालांकि, व्यापारी के दोस्त की सूझ बूझ के चलते वो ठगी का शिकार होने से बच गया.

कृषि उपज मंडी के व्यापारी राम अवतार गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे की शादी 24 नवंबर को हुई थी. 5 दिसंबर को वह दिल्ली से कश्मीर घूमने के लिए निकला. इसी बीच शनिवार दोपहर उनके पास अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया और उन्होंने उनके बेटे यतिन गुप्ता को अरेस्ट करने की बात कही. साथ ही उसे छोड़ने की एवज में जल्द ही 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा. साइबर ठगो ने किसी युवक की बात उनसे कराई, जो उन्हें बचाने की बात कहने लगा. इसपर उनको लगा कि उनका बेटा अरेस्ट हो गया है और वो तुरंत पैसे का इंतजाम करने लगे

*दोस्त ने ठगी होने से बचाया:*

राम अवतार गुप्ता ने बताया कि वीडियो कॉल पर बैठे युवक ने पुलिस की ड्रेस पहनी हुई थी. साथ ही उन्होंने फोन न काटने की बात कही. पैसे जुटाने के लिए वो पहले अपने पड़ोसी और फिर अपने दोस्त सत्यविजय के पास पहुंचे और पूरी बात बताई. इस पर सत्य विजय को समझ आ गया था कि राम अवतार गुप्ता के साथ डिजिटल अरेस्ट का फ्रॉड हो रहा है. उन्होंने जागरूकता का परिचय देते हुए फोन काट दिया. इससे मंडी व्यापारी राम अवतार गुप्ता के साथ बड़ी ठगी होने से बच गई

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.