जयपुर06सितम्बर2023*एम पी एस इंटरनेशनल में शिक्षक दिवस का आयोजन
महान शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आरंभ मनमोहक गुरु वंदना नृत्य से हुआ । विद्यार्थियों ने काव्य पाठ, गीत और अपने मन के भावों द्वारा शिक्षकों के प्रति अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया। विद्यालय सचिव श्री दीपक सारडा और प्राचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षक किसी भी विद्यालय की पहचान और बच्चों के चरित्र निर्माण का सूत्रधार होते हैं। वर्तमान परिस्थितियों की आवश्यकता के अनुसार वे विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास करते हुए उनके चरित्र निर्माण में विशेष भूमिका निभाकर उन्हें एक सभ्य नागरिक बनाने में अपना योगदान दें। उप- प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा कि विद्यालय और विद्यार्थियों के विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखकर एक साथ आगे बढ़ना है। प्राचार्या , उप-प्राचार्या व शिक्षकों ने केक काटकर टीचर्स डे सेलिब्रेट किया।
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,