जयपुर03नवम्बर24धौलपुर परिजन कर रहे थे युवक का अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से निकलवाई डेड बॉडी, जानिए वजह*
*जयपुर:* धौलपुर. कोलारी थाना क्षेत्र के गांव नगला खरगपुर में 27 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने पर परिजन रविवार को अंतिम संस्कार कर रहे थे. स्थानीय पुलिस को युवक की हत्या होने का इनपुट मिल गया. इसके बाद सीओ अनूप कुमार यादव तमाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जलती हुई चिता से डेड बॉडी को निकलवा लिया. फॉरेंसिक एवं एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ने अधजली डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है.
मामला फिलहाल संदिग्ध दिखाई दे रहा है. परिजन आत्महत्या का मामला बता रहे हैं. अगर आत्महत्या हुई है, तब भी कानूनी कार्रवाई होना जरूरी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश करेंगे. : अनूप कुमार यादव, सीओ जानकारी के मुताबिक नगला खरगपुर गांव निवासी 27 वर्षीय राजेश पुत्र मोहर सिंह प्रजापति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. युवक की मौत हो जाने के बाद परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट लेकर पहुंच गए थे. श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की रस्म अदा कर चिता को मुखाग्नि भी दे दी गई. इसी दौरान ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को युवक की हत्या होने का इनपुट मिला. पुलिस को सूचना दी गई कि युवक की हत्या कर गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देख पुलिस हरकत में आ गई. सीओ अनूप कुमार यादव कोलारी, थाना प्रभारी भंवर सिंह एवं सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को मौके पर पहुंचता देख अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जलती हुई चिता से डेड बॉडी को बाहर निकलवाया.
*संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हुई है:*
परिजन मृतक का अंतिम संस्कार कर रहे थे, लेकिन पुलिस को हत्या होने का इनपुट मिला था. डेड बॉडी को चिता से निकलवा कर कब्जे में ले लिया है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटना से संबंधित साक्ष्य लिए जा रहे हैं. मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना के हर पहलू पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. युवक की हत्या हुई है या अन्य कोई मामला है, इसका खुलासा अनुसंधान के बाद हो सकेगा. : भंवर सिंह, थाना प्रभारी
*परिजन बता रहे सुसाइड:*
उधर, परिजनों का कहना है कि युवक राजेश ने आत्महत्या की है. युवक शराब का अधिक सेवन करता था. अधिक नशे का आदी होने की वजह से मानसिक संतुलन खो चुका था. इस वजह से शनिवार रात युवक ने आत्महत्या की है.
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*