जयपुर02मई2024* हैंड होल्डर्स दिवस का आयोजन , बाँटे उपहार
एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में हैंड होल्डर्स दिवस के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत सहयोगी कर्मचारियों का सम्मान किया गया। विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने काव्य पाठ एवं नृत्य द्वारा अपनी भावनाएं व्यक्त की साथ ही प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रश्न पूछते हुए सभी विद्यार्थियों के समक्ष सहयोगी वर्ग का महत्व ,सामाजिक व आर्थिक विकास में उनकी भूमिका प्रस्तुत की । विद्यालय परिवार द्वारा सहयोगी साथियों के लिए कुछ मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया |श्री मुकेेश और हेमलता जी ने सभी सहयोगी साथियों को अपने आशीर्वचन से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया । प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने सहयोगी कर्मचारियों को हैंड होल्डर्स दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप सभी संस्था की रीढ़ हैं । आपके सहयोग से ही संस्था में काम सुचारू रूप से होता है| प्राचार्या ने मजदूर दिवस का नाम परिवर्तित करते हुए इसे प्रतिवर्ष 2 मई को एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में हैंड होल्डर दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हैंड होल्डर को विशेष सम्मान दिए जाने की घोषणा भी की एवं कर्मचारियों का सम्मान करने के साथ-साथ उन्हें उपहार भी दिए |
More Stories
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*
मथुरा19जुलाई2025* मथुरा पुलिस द्वारा बढ़ती दुर्घनाओं की रोकथाम व मथुरा वृन्दावन को जाम मुक्त करने हेतु चलाया अभियान