November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर 16 अगस्त 24*एमजीपीएस में वृक्षारोपण अभियान का समापन समारोह*

जयपुर 16 अगस्त 24*एमजीपीएस में वृक्षारोपण अभियान का समापन समारोह*

जयपुर 16 अगस्त 24*एमजीपीएस में वृक्षारोपण अभियान का समापन समारोह*

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम ‘ की मुहिम के तहत माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर,जयपुर में 27 जुलाई, 2024 को सीड़ बॉल्स बनाने की वर्कशॉप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज़ किया गया तथा 29 जुलाई,2024 से 17 अगस्त, 2024 तक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में डाक्टर सौम्या गुर्जर (महापौर नगर निगम, जयपुर), श्री ओमप्रकाश थानवी (उपायुक्त ,विद्याधर नगर जोन, नगर निगम ग्रेटर) तथा श्री दिनेश कांवट (पार्षद ,वार्ड 26 नगर निगम ग्रेटर) , श्री गोरधन लाल सोंकरिया, नरेंद्र सिंह जी शेखावत, श्री नागर मल होलानी ने विद्यार्थियों को ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रममें विद्यार्थियों ने भी उनकी बातों को आत्मसात करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की शपथ ली तथा वृक्षों के महत्व को भली भाँति समझा।
17 अगस्त 2024 को समापन समारोह के अतिथि श्री मनोज गुप्ता ( पुलिस उपाधीक्षक ),सी ए अश्विनी भंडारी तथा सी ए तनुश्री माहेश्वरी थे। विद्यालय मानद सचिव श्री घनश्याम जी कचौलिया ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर सुनीता वशिष्ठ ने भी बच्चों से वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.