जयपुर 07 मई 24 विज्ञान उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण
एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय के कक्षा 7 के छात्रों ने विज्ञान उद्यान का भ्रमण किया जिसके अंतर्गत छात्रों ने ट्रैफिक पार्क ,तारामंडल व बायो लैब से संबंधित विशेष जानकारियाँ प्राप्त की| तारामंडल छात्रों के लिए विशेष आकर्षण रहा जिसमें छात्रों ने सौरमंडल ग्रह ,नक्षत्र पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर काटना आदि के बारे में जाना | खेल-खेल में छात्रों ने भौतिक विज्ञान के कठिन सिद्धांतों को भी सीखा | साथ ही छात्रों ने 3D थिएटर एवं उसकी कार्य प्रणाली और अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विशिष्ट जानकारियाँ भी प्राप्त की | बायो लैब का भ्रमण करते हुए निरीक्षक द्वारा छात्रों को प्राचीन चिकित्सा पद्धति एवं उसके विकास के सभी चरणों के बारे में भी विस्तार से समझाया गया| विद्यालय सचिव श्री दीपक जी शारदा और प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने छात्रों को यह आश्वासन दिलाया कि आगे भी पूर्ण सत्र में शैक्षणिक भ्रमण के लिए और भी योजनाएँ बनाई जाएंगी जो कि विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन एवं मनोरंजन में सहायक होंगी|
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*