July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर 06 मई 24*स्नेह पब्लिक स्कूल मुहाना, जयपुर द्वारा ‘पंचतत्व‘ थीम पर वार्षिकोत्सव आयोजित

जयपुर 06 मई 24*स्नेह पब्लिक स्कूल मुहाना, जयपुर द्वारा ‘पंचतत्व‘ थीम पर वार्षिकोत्सव आयोजित

जयपुर 06 मई 24*स्नेह पब्लिक स्कूल मुहाना, जयपुर द्वारा ‘पंचतत्व‘ थीम पर वार्षिकोत्सव आयोजित

स्नेह पब्लिक स्कूल मुहाना, जयपुर का सातवाँ वार्षिकोत्सव पंच महाभूतों को समर्पित करते हुए, विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। चेयरपर्सन श्री विजय शंकर तिवाड़ी एवं डाॅ. मीनाक्षी तिवाड़ी द्वारा अतिथिगणों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मुनेश गुर्जर जी मेयर जयपुर शहर, अध्यक्ष श्रीमान् पंकज कुमार ओझा जी (वरिष्ठ आर.ए.एस. अधिकारी) व विशिष्ठ अतिथि श्रीमान् आशा राम जी चैधरी (एडिशनल एस.पी.) एवं श्रीमान् राजेन्द्र शर्मा जी (चेयरमैन, डेजर्टग्रीन प्राइवेट लिमिटेट) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
श्रीमती मुनेश गुर्जर जी- माननीय मेयर मुनेश जी के अनुसार पांच तत्वों के बाद छठा तत्व हमारे बच्चे ही हो सकते है। बच्चें को उनके काबिलियत और उनके हुनर के साथ आगे बढाना होगा। माता ही उनकी निर्माता होती है। अतः हमें बच्चियों की शिक्षा पर कार्य करना है। श्रीमान् पंकज ओझा जी – बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया और घर में सभी हो घर का खाना साथ बैठकर खाने पर जोर दिया। उन्होंने जैसा खावे अन्न वैसा होवे मन पर जोर देते हुए हमें हमारी दिनचर्या सुधारने पर बल दिया। श्रीमान् राजेन्द्र शर्मा जी – उन्होंने बताया कि आज के बच्चों के लिए शुद्ध वातावरण और आहार ही उनकी परवरिश के लिए अहम है। हमें इन्ही पांच तत्वों पर कार्य करना होगा। श्रीमान् विजय शंकर जी – स्कूल के चेयरमैन श्री विजय शंकर तिवाड़ी जी ने स्वागत व अभिनंदन प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सभी को सम्बोधित किया कि ये मानव शरीर पंचतत्व या पंचमहाभूत से ही मिलकर बना है। कफ, पित्व, वाय और सत्व, रज, तम ये तीन गुण है। जो मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को सही रखते है। हमें मन, कर्म एवं वचन तीनों चीजों से प्रकृति का सुधार करना चाहिए। डायरेक्टर श्रीमती शिवांशी शेखावत और श्री रवि कुमार शर्मा के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किये गये।
विद्यालय प्राचार्या डाॅ. अनुपमा माहेश्वरी द्वारा वर्ष 2023-24 की विद्यालय की वार्षिक समीक्षा प्रस्तुत की गई।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.