जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
जयपुर *वसंत पंचमी के पावन अवसर परसोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों एवं विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नये नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी माँ सरस्वती की पूजा कर प्री प्राइमरी विंग में अक्षर ज्ञान आरम्भ किया !
हर बार की भांति इस वर्ष भी स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों की एडमिशन फीस फ्री की गई!
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के सचिव सुनिल सोमानी ने विद्यार्थियों को अपना स्नेहपूर्ण आशीर्वचन प्रदान किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं आगामी 26 जनवरी को कालवाड़ रोड़ ब्रांच पर आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के बारे में भी जानकारी दी और रक्तदान से होने वाले फायदो के बारे में बताया
और अधिक से अधिक संख्या में उनके अभिभावको को इस रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की

More Stories
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*