जम्मू24मार्च2025*सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किसानों से मुलाकात की।
जम्मू से दिनेश सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़
जम्मू*नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने आज जम्मू कश्मीर के सांबा जिला की चमलियल बॉर्डर आउटर पोस्ट (बी ओ पी) पहुंचकर सीमा सुरक्षा बल (सी सु ब) की 101 वाहिनी के जवानों और सीमावर्ती किसानों से मुलाक़ात की। बाबा चमालियाल की समाधि पर पहुंचकर शक्कर (मिट्टी) मुट्ठी में ली। लाइन ऑफ कंट्रोल पर बी एस एफ की पेट्रोलिंग को देखा। योगेन्द्र यादव के साथ एन डी एफ एफ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, एन डी एल एफ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल चौहान, राज्य सचिव कुमारी चौहान, विश्व यादव परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष Jahal अहीर, अनामिका कुशवाह एवं मानसी चौहान साथ में रहे। योगेन्द्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ)
More Stories
नई दिल्ली17अप्रैल25*लाउडस्पीकर पर सख्ती,अब अनुमति लेना जरूरी,नियम तोड़ने पर 1 लाख तक का जुर्माना*
आगरा 17/04/2025 समय रात के 11:30 पर मुकदमा पंजीकृत करवाया
दिल्ली17अप्रैल2025*अन्नदाता किसान यूनियन का डीडीए के खिलाफ 21 अप्रैल को उग्र आंदोलन-सुरेश चिल्लर।