जम्मू-श्रीनगर04मई25में 600 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक,
2 जवानों की मौत, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर हादसा..!*
1. रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा रामबन के पास बड़ा हादसा हुआ।
2. यह हादसा सेना के ट्रक के साथ हुआ, जो 600 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
3. इसमें मौके पर ही 2 जवानों की मौत हो गई।
4. जानकारी के मुताबिक, ट्रक जम्मू की तरफ से कश्मीर की तरफ आ रहा था।
*पुलिस, सेना, SDRF, सिविल क्यूआरटी रामबन के वॉलंटियर्स ने बचाव अभियान शुरू किया है।*
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*