April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जम्मू कश्मीर26अप्रैल25: सुरक्षाबलों का एक्शन जारी

जम्मू कश्मीर26अप्रैल25: सुरक्षाबलों का एक्शन जारी

जम्मू कश्मीर26अप्रैल25: सुरक्षाबलों का एक्शन जारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों के घर धमाके से ढहाए
त्राल में आतंकी आसिफ शेख के घर में ब्लास्ट
अनंतनाग में आदिल ठोकेर के घर में ब्लास्ट
मुर्रान में आतंकी अहसान उल हक का घर उड़ा दिया
काचीपोरा में आतंकी हारिस अहमद का घर भी तबाह किया
▶️…..कश्‍मीर में छिपे आतंकियों पर भारतीय सेना का प्रहार जारी है. पहलगाम हमले में संदिग्‍ध आतंकियों 2 और घरों को सेना ने ध्‍वस्‍त कर दिया है. ये आतंकियों के घर पुलवामा के आसपास बताए जा रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को पहलगाम हमले में संदिग्‍ध आतंकियों आदिल और आसिफ के घरों को भी सेना ने आईईडी ब्‍लास्‍ट कर ध्‍वस्‍त कर दिया था. इन दोनों का नाम पहलगाम हमले के बाद सामने आया है. पहलगाम हमले के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना फुल एक्‍शन मोड में है.
▶️….रायबरेली: सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने का आरोप
• सरकारी जमीन पर कब्जा कर मस्जिद का हो रहा था निर्माण
• शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई
• अवैध निर्माण पर चलवाया बुलडोजर, जमीन कब्जा मुक्त
• सलोन तहसील क्षेत्र के आशिकाबाद में हो रहा था निर्माण
▶️…मेरठ: रिश्तेदारी में आए पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया, LIU ने की निगरानी

➡ मेरठ के सरधना में रह रहे थे पाकिस्तानी नागरिक
➡ महिला और उसके दो बच्चे 40 दिन के वीजा पर आए थे
➡ खुफिया विभाग की निगरानी में अमृतसर के लिए किया गया रवाना
➡ 48 घंटे में वापस भेजने के आदेशों का पालन
➡ पहलगाम हमले के बाद मेरठ में हाई अलर्ट, निगरानी तेज
▶️….फर्रुखाबाद : अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर
➡DCM चालक की लापरवाही से हो सकता था हादसा
➡डीसीएम चालक ने बगैर देखे गाड़ी को किया बैक
➡बाइक सवार दम्पति DCM के पहिए के नीचे आई
➡बाइक सवार ने आवाज देकर DCM चालक को रोका
➡बाइक सवार युवक है व्यापार मंडल का पदाधिकारी
➡बाइक सवार को पकड़ कर चौकी लेकर गई पुलिस
➡सूचना पर बड़ी तादाद में चौकी पहुंचे व्यापारी नेता
➡भाजपा नेता और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक
➡चौकी के अंदर नोकझोंक का वीडियो हुआ वायरल
➡थाना कादरी गेट की चौकी रोडवेज स्टॉप का मामला.
▶️…..आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, CM ने ट्वीट कर कहा-

▶️”मैंने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त की। पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले ने पूरे देश को व्यथित कर दिया है। इस तरह की कायरतापूर्ण हिंसा की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। सरकार और आंध्र प्रदेश के लोग पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुट हैं। हम भारत की सुरक्षा की रक्षा में प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व को अपना पूरा समर्थन देने का संकल्प लेते हैं।”
▶️…प्रतापगढ़: होटल में प्रेमिका की हत्या
लड़की की गला घोंटकर हत्या की आशंका, प्रेमी पर संदेह
होटल में प्रेमी और प्रेमिका साथ रुके थे, सुबह हुई घटना
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए
सीओ सिटी, कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे
होटल सीपीआर सपा नेता अश्विनी सोनी का है
▶️….. लखनऊ: पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस, उड़ानों का समय बढ़ा
• एयरस्पेस बंद होने से खाड़ी देशों की उड़ानों का समय बढ़ा
• पाकिस्तान ने भारतीय कैरियर के लिए एयरस्पेस बंद किया
• सऊदी अरब, अन्य खाड़ी देशों की फ्लाइटें प्रभावित
• 8 भारतीय फ्लाइटों का समय 40-40 मिनट बढ़ा
• विदेशी एयरलाइंस पर यह प्रतिबंध लागू नहीं
• सलाम एयर, एत्तेहाद के विमान को लंबा चक्कर नहीं लगाना होगा
• लखनऊ-दुबई, लखनऊ-अबूधाबी, लखनऊ-दम्माम, लखनऊ-शारजाह की उड़ानें प्रभावित
▶️…..पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हैदराबाद में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के समर्थन में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला गया. इस प्रोटेस्ट में AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित कई अन्य लीडर्स शामिल हुए है. आतंकी हमले के बाद की स्थिति से निपटने में केंद्र को समर्थन देने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की गुजारिश की. उन्होंने कहा, “कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए, भले ही इसका मतलब पीओके को भारत में मिलाना हो.” सीएम रेड्डी ने कहा, “आप (पीएम मोदी) दुर्गा माता को याद रखें, कार्रवाई करें, चाहे वह पाकिस्तान पर हमला हो या कोई और उपाय. आज पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए. यह समझौता करने का वक्त नहीं है, मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. आगे बढ़िए, हम आपके साथ खड़े होंगे. 140 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं.” रेड्डी ने कहा, “पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दीजिए, पीओके को भारत में मिला लीजिए. हम आपके साथ खड़े रहेंगे. आप दुर्गा माता के भक्त हो. इंदिरा जी को याद करो.”

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.