जम्मू कश्मीर20मई25* योगेंद्र यादव,भारत एक अंधेरी कोठरी की ओर बढ़ रहा है
जिस तरह हमारे भारतीय जनमानस में अंधविश्वास और धार्मिक मज़हबी जुनून को संप्रेषित किया जा रहा है, उससे यह लगता है कि भारत एक अंधेरी कोठरी की ओर बढ़ रहा है और इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि मोदी द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर यह बात स्पष्ट की गई थी कि उसने एक हज़ार साल के लिए शोषण की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है,हाल के दिनों में दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, पर जिस तरह अपराध बढ़ रहे हैं और सरकारों में बैठे हुए लोग अल्पसंख्यकों महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए देखे जा रहे हैं उससे यह साबित होता है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार अपने मंत्रीगणों को बचाने के बेशर्म प्रयास कर रही है और चुप्पी साधे बैठी है, संविधान की मूल भावना को मटियामेट करने पर तुली हुई है, वहीं सत्य संभाषण करने वाले व्यक्तियों को प्रताड़ित किया जा रहा है,अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर अलीखान महमूदाबादी के मामले से यह समझा जा सकता है, जबकि मध्य प्रदेश के दो मंत्रियों द्वारा सेना और उसकी कर्नल सोफिया कुरेशी पर अभद्र टिप्पणी की गई, जिस पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज करने केलिए पुलिस को आदेशित करना पड़ा, यही नहीं उच्च न्यायालय को पुलिस को फटकार लगानी पड़ी कि एफआईआर में वह धारायें जोड़ी जांय जो सुसंगत हों, वहीं दूसरी ओर एक मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है, क्या यह सब नहीं दिखाता कि वस्तुस्थिति क्या है जिसे अंधानुकरणीय समाज समझने को तैयार नहीं दिखता,
बहरहाल देश की स्थिति अत्यंत गंभीर है जिसे समय रहते समझते हुए उपाय ढूंढना होगा, केवल बातों की लफ्फाजी से काम नहीं चलेगा, भारतीय जनमानस को सावधान करने केलिए अभियान हर स्तर पर चलाना होगा, मतलब जो भी हथियार मिले उसका उपयोग करना होगा इस नव फासीवादी निज़ाम से मुक्त होने के लिए।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए