जम्मू कश्मीर08अप्रैल*जम्मू कश्मीर अंतर्गत कटरा में होती हैं भयंकर भीड़ माँ वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों की।
सारे भारतवर्ष के ही नही अपितु जम्मू कश्मीर अंतर्गत आने वाले स्थान कटरा,जहाँ पर माँ वैष्णों देवी का भव्य एवम सुंदर दरवार सजा हुआ है, के दर्शनों के लिए सारी दुनियाँ से लोग अपनी अपनी मुरादे लेकर आते है और माता वैष्णो अपने सभी भक्तों की मुरादें पूरी करके भक्तो को खुश करके भेजती है। यहाँ पर आने वालों की जब मुरादे पूरी हो जाती है तो अपनी अपनी मन्नत के अनुसार ध्वजा नारियल घण्टा आदि चढ़ाते है।
यहाँ कटरा में प्रसाद ध्वजा नारियल आदि की आने जाने वालों के मुख्य मार्ग पर लाइन वार दुकानें है जिनमे हमारे यूपीआजतक के रियासी जिले के प्रभारी श्री अशोक सिंह जी की भी ड्राई फ्रूट की थोक व फुटकर की दुकान न्यू कृतिका ड्राई फ्रूट के नाम से है। जहाँ पर अशोक सिंह जी अपनी दुकान तो चलाते ही है साथ साथ यूपीआजतक न्यूज़ चैनल का भी कटरा में आने जाने वालों को विस्तार से ज्ञान देते है।
जम्मू कटरा से बबली देवी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
नई दिल्ली1सितम्बर25*पुतिन ने जमकर की भारत और चीन की तारीफ, यूक्रेन में तख्तापलट पर दे दिया बड़ा बयान*
नई दिल्ली सितम्बर25*अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, 622 लोगों की मौत, 1500 से ज्यादा घायल, 6 रही तीव्रता..!*
प्रतापगढ़1सितम्बर25*राष्ट्रीय हनुमान दल का अध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ विकास सिंह जोरदार स्वागत….