*जम्मू कश्मीर 13मई25*वाहिनी BSFजवान शहीदी या हत्या?*
*IG जम्मू शशांक आनंद के* *मूर्खतापूर्ण आदेशों के कारण ही 7* *वाहिनी BSF जम्मू के सब* *इंस्पेक्टर इम्तियाज, एक फौज का* *जवान शहीद हुए एंव 7 अन्य* *घायल हुए. घायलों में 4* *BSF जवानों के पैर कट गए*
*आज 7 वाहिनी के जवानों ने नमः* *आंखों से हमारे इम्तियाज* *साहिब के पार्थिव शारीर* *को विदाई दी*
*एकत्रित जवानों में शशांक आनंद के* *प्रति रोष और नफरत थीं*
*शशांक आनंद हाल ही में जम्मू* *सीमान्त का IG लगाया गया है*
*हमारी वाहिनी ने परसों रात बहुत* *जबरदस्त गोलाबारी करके* *दुश्मन की चौकियों बर्बाद* *कर दी । रात 4.30 तक* *फायर चला और फिर बंद हो गया।* *अचानक शशांक आनंद* *महानिरीक्षक का आदेश* *आया कि. फर्स्ट लाइट होते* *ही पाकिस्तान पर सारे 81* *मोर्टार 10- 10 गोले फायर* *करेंगे। ये भी आदेश आया* *कि पाकिस्तान से आने वाले* *ड्रोन पर LMG से फायर* *करके उसका अच्छा सा फोटो और* *वीडियो भेजा जाए।*
*बहुत ही अजीब और सीखे ड्रिलके* *विपरीत आदेश थे। जवानों* *की जान का नुक़सान हो* *सकता था। पर कंपनी कमांडर* *की एक नहीं सुनी गई।*
*ये नौसिखिया अधिकारी जिद पर उतर आया।*
*सुना है महानिदेशक महोदय को* *फोटो भेजकर अपने आप को* *कमांडर सिद्ध करना चाहता था।*
*दिन में मोर्टार कौन फायर कर्ता है?* *वह भी जब दुश्मन के ड्रोन* *हमारी मोर्टार पोजीशन देख रहा हो।*
*दूसरा चलते फायर में जवानों से* *फोटो वीडियो बनवाने की* *मूर्खतापूर्ण हरकत भी इस अधिकारी की युद्ध के हालातों के* *बारे में खोखली जानकारी नहीं तो और क्या है।*
*जब हमने शशांक आनंद के* *मूर्खतापूर्ण आदेशों पर सुबह-सुबह* *मोर्टार फायरिंग किया तो दुश्मन ने जबरदस्त गोलाबारी* *शुरू कर दी*
*हमारी चौकियों पर गोले गिरने लगे ।*
*सारा दिन फायर चला l जवान*
*रात से जाग रहे थे l ये अधिकारी* *जैसे पागलपन पर उतर आया था l*
*खरखौदा सीमा चौकी और अन्य चौकियों पर MMG और दूसरे* *हथियार लगातार चलने से जाम होने लगे l*
*अचानक एक ड्रोन चौकी के ऊपर मंडराने लगा l आदेश के अनुसार इम्तियाज साहिब ,फायर करने वाल जवान मोर्च से बाहर आ कर LMG* *से 1.5 km ऊपर ड्रोन पर फायर खोला l दो जवान* *फोटो लेने बाहर आए l तब* *ड्रोन ने एक गोला फेंक दिया l* *9 लोग बुरी तरह से घायल* *हो गए l बचने की उम्मीद* *कम है l*
*महानिदेशक महोदय ये बताएँ कि* *आपको यही IG मिला जम्मू* *जैसे संवेदनशील सीमांत में लगाने को l*
*जवानों को मरवाने का प्रोग्राम है* *क्या l हमारी जिंदगी सस्ती है कि 2 साल SP की सर्विस वाला बिना* *तजुर्बा वाला अधिकारी लगा* *दिया जिसको कुछ अता पता* *नहीं कि युद्ध कैसे होता है l*
*ये सीधे आप्रेशन आदेश कैसे दे रहा था?*
*इसको हथियार व tactics ki* *कोई जानकारी नहीं* *तो इसने ऐसे मूर्खतापूर्ण आदेश क्यों दिए?*
*
*जब दुश्मन का बर्बादी हो चुका था* *और फायर बंद हो चुका था तो* *इसको क्या खुजली हुई कि दिन* *में फायर खुलवा दिया?*
*
*इसको तुरंत प्रभाव से हटा कर* *किसी तजुर्बे वाले अधिकारी को* *लगाया जाय नहीं तो बहुत* *नुकसान होगा*
*ये शहादत नहीं, हत्या है जिसका जिम्मेवार शशांक आनंद है*
*ये सब group में डालो ताकि* *मोदीजी तक पहुंचे और जांच* *बिठाया जाए l*
*जय हिंद* l
(NDPF.Party)Yogender yadav jammu)
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*