July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जमशेदपुर झारखंड22अप्रैल25*करणीसेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह का आज तीसरे दिन अंतिम संस्कार।

जमशेदपुर झारखंड22अप्रैल25*करणीसेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह का आज तीसरे दिन अंतिम संस्कार।

जमशेदपुर झारखंड22अप्रैल25*करणीसेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह का आज तीसरे दिन अंतिम संस्कार।

 

🛑झारखंड के जमशेदपुर के उलीडीह आस्था स्पेस के रहने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह का आज तीसरे दिन मानगो बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार कर कर दिया गया. मौके पर झारखंड के पूर्व सीएम सह भाजपा नेता अर्जुन मुंडा पहुंचे हुए थे. उन्होंने परिवार के सदस्यों का ठांठस बंधाया. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. शव यात्रा में लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी. अंतिम यात्रा में शामिल लोग काफी आक्रोश में थे. लोग पुलिसिया रवैये से आक्रोशित दिख रहे थे.विनय सिंह को पूर्व में धमकी भी मिल चुकी थी. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों से भी की थी. सुरक्षा भी मांगी थी, लेकिन कहा गया था कि शहर छोड़ दो. वे 30 अप्रैल को शहर भी छोड़ने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही वे दुनिया छोड़ गए. उन्हें धमकी देने का आरोप उनके बेटे ने ही लगाया है.

विनय के बेटे ने बताया कि रविवार की सुबह मोबाइल पर लकी जॉनी नामक व्यक्ति का फोन आया था. फोन आने के बाद पापा जमीन देखने की बात कहकर घर से निकल गए थे. इसके बाद वे दोपहर के समय दुकान पर भी पहुंचे थे. कर्मचारी अजय और जितेंद्र से भी बातें की थी. इस दौरान बिल्ला पाठक नामक व्यक्ति का भी फोन आया था. बिल्ला पाठक से ही पापा की आखिरी बातचीत हुई थी. पुलिस बिल्ला का भी पता लगा रही है. विनय सिंह की हत्या की घटना को प्लान वे में अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद पुलिस ने मोबाइल तो बरामद की है, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग रहा है. मोबाइल से छेड़छाड़ करने के बाद हत्यारों ने उसे शव क पास ही रख दिया था. कॉल डिटेल और वाट्स एप कॉल तक डिलीट किया गया है. ऐसे में पुलिस को जांच में खासा परेशानी हो रही है.

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.