November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जबलपुर10अगस्त24*जबलपुर समेत विंध्‍य-महाकौशल में कहीं रिमझिम तो कहीं फुहार के आसार, सीधी में भारी बारिश के कारण स्‍कूलों में अवकाश*

जबलपुर10अगस्त24*जबलपुर समेत विंध्‍य-महाकौशल में कहीं रिमझिम तो कहीं फुहार के आसार, सीधी में भारी बारिश के कारण स्‍कूलों में अवकाश*

जबलपुर10अगस्त24*जबलपुर समेत विंध्‍य-महाकौशल में कहीं रिमझिम तो कहीं फुहार के आसार, सीधी में भारी बारिश के कारण स्‍कूलों में अवकाश*

जबलपुर। मध्‍य प्रदेश के विंध्‍य ओर महाकौशल क्षेत्र में अब तक 922 मिलीमीटर बारिश कर मानसूनी बादल अब अराम की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। अगले 24 घंटे के दौरान भी भारी बारिश के संकेत नहीं मिल रहे। अगले एक-दो दिन जबलपुर सहित संभाग के जिलों में छिटपुट वर्षा हो सकती है। 15 अगस्त तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। सीधी में भारी बारिश की संभावना देखते हुए स्कूल में आज अवकाश रहेगा। मौसम विभाग ने शनिवार को (रेड जोन) भारी बारिश एवं बिजली गिरने की संभावना की चेतावनी जारी की गई है।

*आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है*
क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी झारखंड एवं उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। तीन अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं, जिसके चलते जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। लेकिन एक-दो दिन में मौसम में बदलाव देखा सकेगा। वर्षा करने वाली ऐसी कोई मौसम प्रणालियां के सक्रिय होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। वर्षा की गतिविधियों में कमी आ सकती है। 12 अगस्त के बाद 15 अगस्त तक मौसम साफ रह सकता है वर्षा से कुछ राहत मिल सकती है।

*सावन के महीेने में ही 75 प्रतिशत वर्षा दर्ज*
फिलहाल अब तक लगभग 75 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। पूरे सावन माह जिस तरह से मानसून सक्रिय रहा उससे कुल वर्षा का आंकड़ा 922 मिलीमीटर पर पहुंच गया है। गत वर्ष मानसून सीजन में आज के दिन तक 930.7 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी थी। वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम होकर 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जिससे वातावरण में हल्की ठंडक घुली रही।

*भारी बारिश की संभावना देखते हुए स्कूल में आज अवकाश*
सीधी में भारी बारिश की संभावना देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय, सी.बी.एस.ई. एवं नवोदय विद्यालयों में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को उक्त दिवस का अवकाश घोषित किया गया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.