भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
जनरल ऑब्जर्वर ने आज राजंदीपुर, लैलाखा, फतेहपुर चौका और बाबूटोला गांवों में 14 बूथों का दौरा किया।
भागलपुर बिहार 12 अप्रैल 2024 *26/04/2024 कोहोने वाले भागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर श्री अमित तलवार ने आज विधानसभा क्षेत्र नाथनगर के राजंदीपुर, लैलाखा, फतेहपुर चौका और बाबूटोला गांवों में 14 बूथों का दौरा किया। दौरे का उद्देश्य यह जांच करनी थी कि वहां पानी, छाया और रैंप जैसी न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं हैं या नहीं? इसके साथ ही यह भी पाया गया कि उन 14 में से 9 बूथों को संवेदनशील बूथ के रूप में पहचान की गई है। दौरे के दौरान, भेद्यता के दृष्टिकोण से पहचाने गए स्थानीय समुदायों के साथ बातचीत की गई, ताकि किसी भी धमकी के कारणों का पता लगाया जा सके।
More Stories
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25**एक सप्ताह में करे सभी लंबित प्रपत्र की ऑनलाइन
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25*कस्बा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
भागलपुर 19अप्रैल125बिहार मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान।