भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
जनरल ऑब्जर्वर ने आज राजंदीपुर, लैलाखा, फतेहपुर चौका और बाबूटोला गांवों में 14 बूथों का दौरा किया।
भागलपुर बिहार 12 अप्रैल 2024 *26/04/2024 कोहोने वाले भागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर श्री अमित तलवार ने आज विधानसभा क्षेत्र नाथनगर के राजंदीपुर, लैलाखा, फतेहपुर चौका और बाबूटोला गांवों में 14 बूथों का दौरा किया। दौरे का उद्देश्य यह जांच करनी थी कि वहां पानी, छाया और रैंप जैसी न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं हैं या नहीं? इसके साथ ही यह भी पाया गया कि उन 14 में से 9 बूथों को संवेदनशील बूथ के रूप में पहचान की गई है। दौरे के दौरान, भेद्यता के दृष्टिकोण से पहचाने गए स्थानीय समुदायों के साथ बातचीत की गई, ताकि किसी भी धमकी के कारणों का पता लगाया जा सके।
More Stories
पूर्णिया बिहार 27 सितंबर 25* फर्जीवाड़े के खिलाफ पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ का बड़ा आरोप
पूर्णिया बिहार26सितंबर25* असदुद्दीन ओवैसी का सीमांचल न्याय यात्रा, कहा पाकिस्तान से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं ,
पूर्णिया बिहार 26 सितंबर25*अंचलों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के निष्पादन के दृष्टिगत की शिकायत/डीएम