*जनपद बाराबंकी*10अप्रैल25 थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा 04 माह से फरार चले रहे
01 वांछित अभियुक्त/शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद-*
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर आज दिनांक 10.04.2025 को मु0अ0सं0 752/2024 धारा 109 बीएनएस में वांछित अभियुक्त *अर्जुन उर्फ चट्टू पुत्र भूखन निवासी ग्राम रेली बाजार, गणेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी* को खोजहानपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस .12 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 156/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथी *अदनान खान* पुत्र बब्लू खान निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत एक घर से जेवरात, कागजात व गैस सिलेण्डर एवं कई गुमटियों से सामान चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 750/2024 धारा 305ए/317(2)/317(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 751/2024 धारा 305ए/317(2)/317(4) बीएनएस पंजीकृत है। *गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन के अन्य साथी अदनान खान को दिनांक 29.12.2024 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है।*
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
अर्जुन उर्फ चट्टू पुत्र भूखन निवासी ग्राम रेली बाजार, गणेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी-*
एक अदद तंमचा .12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस
*आपराधिक इतिहास अर्जुन उर्फ चट्टू मल्लाह उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 881/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 1123/2020 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 480/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
4. मु0अ0सं0 482/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
5. मु0अ0सं0 300/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
6. मु0अ0सं0 322/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
7. मु0अ0सं0 65/2021 धारा 41/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
8. मु0अ0सं0 293/2021 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
9. मु0अ0सं0 750/24 धारा 305(A),317(2),317(4) बीएनएस थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
10. मु0अ0सं0 751/24 धारा 305(A),317(2),317(4) बीएनएस थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
11. मु0अ0स0 156/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
12. मु0अ0सं0 752/2024 धारा 109 बीएनएस ( पुलिस मुठभेड़) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार पाण्डेय थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री संतोष कुमार त्रिपाठी थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 दीपक कुमार सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
4. का0 बृजेश कुमार, का0 अरूण सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा