August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जगदलपुर27मई25*बस्तर में आर्टिलरी एवं टैंक का प्रयोग चिंताजनक

जगदलपुर27मई25*बस्तर में आर्टिलरी एवं टैंक का प्रयोग चिंताजनक

जगदलपुर27मई25*बस्तर में आर्टिलरी एवं टैंक का प्रयोग चिंताजनक

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंडकारण्य एवं अबूझमाड़ के आदिवासी क्षेत्र में आर्टिलरी तथा टैंक से गोलाबारी चिंताजनक है। आदिवासियों का जीवन जंगल पर निर्भर है। सुबह उठकर नित्य क्रिया, मुखमार्जन, स्नान, बच्चों के लिए जंगली ककड़ी और जलाने के लिए लकड़ी आदि जंगल से लाना पड़ता है। ऐसे में भारी गोलाबारी सैकड़ों निहत्थे आदिवासियों की जीवनलीला समाप्त कर सकती है। योगेन्द्र यादव