January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जगदलपुर छत्तीशगढ़ 21दिसम्बर 25*मवेशियों से भरा एक कंटेनर हादसे का शिकार हो गया.

जगदलपुर छत्तीशगढ़ 21दिसम्बर 25*मवेशियों से भरा एक कंटेनर हादसे का शिकार हो गया.

जगदलपुर छत्तीशगढ़ 21दिसम्बर 25*मवेशियों से भरा एक कंटेनर हादसे का शिकार हो गया.

🛑CG जगदलपुर: कोटपाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुमर गांव के पास मवेशियों से भरा एक कंटेनर हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना में कंटेनर में मौजूद 50 से अधिक गायों की मौके पर ही मौत हो गई. कंटेनर के जरिए देर रात कोटपाड़ क्षेत्र से घुमर मार्ग होते हुए मवेशियों को अवैध तरीके से आंध्रप्रदेश ले जाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में मवेशी के होने से कंटेनर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कंटेनर सड़क किनारे पलट गया. हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर में मौजूद अधिकांश गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Taza Khabar