औरैया14नवम्बर*छात्राएं देश को आगे ले जाने में सक्षम -रेखा वर्मा
बिधूना याकूबपुर में आयोजित बाल मेला व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अयोजित शिविर में बोलते हुए बिधूना विधानसभा की विधायिका श्रीमती रेखा वर्मा ने कहा कि छात्राएं देश को आगे ले जाने में सक्षम है आज वो हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं शिक्षा के क्षैत्र से लेकर राजनीति के सर्वोच्च शिखर तक नारी शक्ति अपना परचम लहरा रही हैं देश के विकास के लिए बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देना चाहिए क्योंकि वो समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं तथा दो घरों को शिक्षित करती हैं उन्होंने कहा कि यहां बालिकाओं द्वारा लगाई गई बहुत सी दुकानें ये दर्शती हैं कि आज की नारी सक्षम है उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बालिकाओं को कानून की भी जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार प्रयत्नशील है इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता में कन्या इण्टर कालेज की छात्रा नैनशी प्रथम अंजना शर्मा ने द्वतीय तथा श्री शिव इंटर कालेज की छात्रा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही कुर्सी दौड़ में कु सपना ने प्रथम ध्रुवस्वामिनी ने द्वतीय व शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा खोखो में कन्या इण्टर कालेज की छात्राएं विजेता रहीं इस अवसर पर कई विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया गया मुख्य अतिथि ने सरस्वती पूजन कर तथा फीता काट कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम राजपूत ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर तथा शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया तथा विद्यालय के प्रबन्धक रविन्द्र राजपूत (रवि) ने मुख्य अतिथि को वीरांगना अवंति बाई नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया इस अवसर पर डा नितिन वर्मा, कमलेश कुमार, विवेक कुमार, मु दिलशाद, अनुपम, द्रकसा, राजेश राजपुर, सतेंद्र प्रताप, भारत सिंह, राम प्रकाश, परशुराम, लालता प्रसाद, गौरव सिन्हा,किरण चौहान, राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र प्रताप, पायल राठौर, सुधा गुप्ता, मांडवी गुप्ता, देवेंद्र कुमार आदि सभी पीएलवी मौजूद रहे
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*