August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छत्तीसगढ़6जून25*जिस नक्सली कमांडर पर था ₹1 करोड़ का इनाम, सुरक्षाबलों ने उसे बीजापुर एनकाउंटर में किया ढेर

छत्तीसगढ़6जून25*जिस नक्सली कमांडर पर था ₹1 करोड़ का इनाम, सुरक्षाबलों ने उसे बीजापुर एनकाउंटर में किया ढेर

छत्तीसगढ़6जून25*जिस नक्सली कमांडर पर था ₹1 करोड़ का इनाम, सुरक्षाबलों ने उसे बीजापुर एनकाउंटर में किया ढेर: 30 साल से देश में फैला रहा था दहशत, युवाओं को देता था मार-काट की ट्रेनिंग*

छत्तीसगढ़ में सेना और नक्सलियों के बीच गुरुवार (5 जून 2025) को हुई मुठभेड़ के दौरान एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सुधाकर आनंद बालकृष्ण मारा गया और भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। यह मुठभेड़ बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में हुई थी।
आनंद बालकृष्ण नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी (CCA) का मेंबर था। बालकृष्ण नक्सली विचारधारा का समर्थक और एक क्रूर आतंकी के तौर पर जाना जाता था। पिछले कई सालों से देश के कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी।
जानकारी के अनुसार, आनंद बालकृष्ण लगभग 30 सालों से नक्सलवादी गतिविधियों में एक्टिव था। वह नक्सली संगठन में शिक्षा विभाग से जुड़े काम देखता था। इसकी मौत को नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Taza Khabar