November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छतरपुर30मई*स्व. दीवान राम राजा जू देव परमार (दाऊ साहब) की बहु रानी श्रीमती माधवी राजे 2.कीरतपुरा जनपद क्षेत्र से चुनावी संग्राम में.!!*

छतरपुर30मई*स्व. दीवान राम राजा जू देव परमार (दाऊ साहब) की बहु रानी श्रीमती माधवी राजे 2.कीरतपुरा जनपद क्षेत्र से चुनावी संग्राम में.!!*

छतरपुर30मई*स्व. दीवान राम राजा जू देव परमार (दाऊ साहब) की बहु रानी श्रीमती माधवी राजे 2.कीरतपुरा जनपद क्षेत्र से चुनावी संग्राम में.!!*

*!!.बुंदेली जनमानस को किया प्रणाम, स्व. दीवान राम राजा जू देव परमार (दाऊ साहब) की बहु रानी श्रीमती माधवी राजे 2.कीरतपुरा जनपद क्षेत्र से चुनावी संग्राम में.!!*
*बुंदेलखंड में अचटट जागीर, स्व. दीवान राम राजा जू देव (दाऊ साहब) के पुत्र रतन राजा जू देव की पत्नी श्रीमती माधवी राजे, ग्राम पंचायत अचटट में लगातार सरपंच, वर्तमान में श्रीमती अंकिता गनेश जू देव सरपंच*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड में किसानों व गरीबों के बीच में रहकर संघर्ष करते रहे कुं. रतन राजा जू देव परमार उनकी पत्नी श्रीमती माधवी राजे जनपद पंचायत छतरपुर में 2.कीरतपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र से दस्तक देकर जनता का जन आशीर्वाद लेंगे l क्षेत्र में जनता के स्वाभिमान एवं जन सेवा करते आ रहे है l क्षेत्र में पहुंचकर जनता का अभिनंदन करेंगी l बुंदेलखंड में अचटट जागीर के स्व. कुं. दीवान राम राजा जू देव (दाऊ साहब) परमार व श्रीमती विजय राजा की बहु व कुं. रतन राजा की पत्नी श्रीमती माधवी राजे छतरपुर जिले से 2.कीरतपुरा जनपद पंचायत वार्ड से उनकी दावेदारी से चुनावी मुकाबला रोचक होगा l सामाजिक कार्यों सहित धार्मिक कार्यों में अपनी रुचि रखने वाले रतन राजा जनहितेषी है l वह स्वयं बुंदेलखंड में किसानों और गरीबों की आवाज उठा कर गांवों के विकास के लिए संघर्ष करते रहे है l सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में श्रीमती माधवी राजे बुंदेलखंड में धार्मिक आयोजन कर जनता में उनकी छवि युवा जन प्रतिनिधि की है, 2.कीरतपुरा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है l छतरपुर जिले में ग्राम पंचायत अचटट से लगातार कई वर्षों उनका परिवार सरपंच रहा है l वर्तमान में श्रीमती अंकिता राजे सरपंच है l बुंदेलखंड के युवा नेता रतन राजा ने कहा कि जनता की सेवा में ना कदम कभी थमे में हैं और ना कभी थमेगे, क्षेत्र के विकास व जनता की सेवा में जीवन समर्पित है l