January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छतरपुर29मई*बुंदेलखंड में जनता का करेंगी अभिनंदन 7.कुर्राहा जिला पंचायत क्षेत्र से रोशनी पटेल सिंगर बुंदेलखंड लड़ेंगी चुनाव:

छतरपुर29मई*बुंदेलखंड में जनता का करेंगी अभिनंदन 7.कुर्राहा जिला पंचायत क्षेत्र से रोशनी पटेल सिंगर बुंदेलखंड लड़ेंगी चुनाव:

छतरपुर29मई* 7.कुर्राहा जिला पंचायत क्षेत्र से रोशनी पटेल सिंगर बुंदेलखंड लड़ेंगी चुनाव:

क्षेत्र में पहुंचकर जनता जनार्दन का लिया आशीर्वाद*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों व गरीबों के बीच में रहकर संघर्ष करते आ रही रोशनी पटेल लुगासी सिंगर बुंदेलखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दस्तक देकर क्षेत्र की जनता को जन आशीर्वाद लेगी l रोशनी पटेल ओजस्वी वक्त एवं सिंगर हैं l बुंदेलखंड में जनता के स्वाभिमान एवं जन सेवा करते आ रही है l वह क्षेत्र में पहुंचकर बुंदेलखंड की जनता का अभिनंदन करेंगी l राजनीति क्षेत्र में दबाव की राजनीति के प्रखर विरोधी और सामाजिक कार्यों में रुचि रखकर रोशनी पटेल लुगासी सिंगर बुंदेलखंड का क्षेत्र में मजबूत जनाधार है l छतरपुर जिले से 7.कुर्राहा जिला पंचायत वार्ड से उनकी दावेदारी से चुनावी मुकाबला रोचक होगा l सामाजिक कार्यों सहित धार्मिक कार्यों में अपनी रुचि रखने वाली रोशनी पटेल का परिवार जनहितेषी है l बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों और गरीबों की आवाज उठा कर गांवों के विकास के लिए संघर्ष करते रही है l सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में रहकर रोशनी पटेल बुंदेलखंड में धार्मिक आयोजन कर जनता में उनकी छवि युवा जन प्रतिनिधि की है l बुंदेलखंड के दिग्गज युवा नेत्री रोशनी पटेल लुगासी सिंगर बुंदेलखंड ने कहा कि जनता की सेवा में ना कदम कभी थमे में हैं और ना कभी थमेगे, क्षेत्र के विकास में जनता की सेवा में जीवन समर्पित है l क्षेत्र में चुनावी मुकाबला रोचक होगा l

Taza Khabar